Movie prime
Ad

सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ अप्रैल 2026 में होगी रिलीज, टीज़र हुआ जारी

गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित फिल्म में भारतीय सेना के अफसर की भूमिका में नजर आएंगे सलमान खान

Ad

 
Galwan
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) की रिलीज डेट सामने आ गई है। मेकर्स ने अभिनेता के 60वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टीज़र जारी करते हुए ऐलान किया कि यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Ad
Ad
Ad

यह फिल्म 2020 में भारत और चीन के बीच हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है और इसका निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है, जो इससे पहले Shootout at Lokhandwala जैसी चर्चित फिल्म बना चुके हैं।

टीज़र में दिखा सलमान का गंभीर और दमदार अवतार

जारी किए गए टीज़र में सलमान खान एक भारतीय सेना के अधिकारी के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनका लुक गंभीर, संयमित और प्रभावशाली दिखाई देता है। बिना ज्यादा संवादों के टीज़र देशभक्ति और साहस की भावना को मजबूती से पेश करता है।

Ad

सलमान खान ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीज़र शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो गया।

स्टारकास्ट और प्रोडक्शन

  • फिल्म का निर्माण सलमा खान ने Salman Khan Films के बैनर तले किया है
  • फिल्म में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी
  • कहानी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है

सलमान के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक

पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया था कि बैटल ऑफ गलवान उनके करियर की सबसे शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण फिल्मों में से एक है।

Ad

सलमान ने कहा- “हर साल, हर महीने, हर दिन यह ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है। अब ट्रेनिंग के लिए ज्यादा समय देना पड़ता है। इस फिल्म में एक्शन के साथ-साथ लद्दाख की ऊंचाई, ठंडा पानी और कठिन हालात भी बड़ी चुनौती हैं।”

पिछली फिल्म

सलमान खान की पिछली रिलीज ‘सिकंदर’ थी, जो मार्च में सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया था और इसमें रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में थीं।

Ad