Movie prime
Ad

रणवीर सिंह हुए भावुक: बहन को मंडप तक छोड़ते दिखे एक्टर, दीपिका संग गोवा वेडिंग के वीडियो वायरल

गोवा में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने फैमिली वेडिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रणवीर के बहन को आइसल तक छोड़ने का वीडियो वायरल, रस्मों में दीपिका भी रहीं साथ। बाद में फैमिली संग गानों पर जमकर थिरके दोनों।
 

Ad

 
Ranvir
WhatsApp Group Join Now

Ad

गोवा। बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस हफ्ते गोवा में अपने परिवार की एक शादी में शामिल हुए, जहां दोनों ने परंपरागत रस्मों में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस पारिवारिक आयोजन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें रणवीर और दीपिका को रस्मों से लेकर सेलिब्रेशन तक पूरी गर्मजोशी के साथ हिस्सा लेते हुए देखा जा सकता है।

Ad
Ad
Ad

रणवीर ने बहन को आइसल तक छोड़ा, हुआ इमोशनल मोमेंट

शादी के मुख्य समारोह के दौरान रणवीर सिंह ने अपनी कजिन बहन को आइसल तक छोड़ने का पारंपरिक दायित्व निभाया। इस दौरान एक्टर को काफी भावुक होते हुए देखा गया। वीडियो में रणवीर का यह इमोशनल पल फैन्स और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच चर्चा में है। दीपिका पादुकोण भी रणवीर के साथ थीं और रस्मों में परिवार का पूरा साथ देती नजर आईं।

Ad

रेड कलर की को-ऑर्डिनेटेड ड्रेस में छाए रणवीर–दीपिका

समारोह में पहुंचते ही दोनों ने अपने लुक से भी खूब ध्यान खींचा। रणवीर और दीपिका रेड को-ऑर्डिनेटेड एथनिक आउटफिट में नजर आए, जिसे लेकर मेहमान भी बातचीत करते दिखे। कपल ने पूरी फैमिली के बीच बैठकर पारंपरिक रस्में निभाईं और रिश्तेदारों के साथ समय बिताया।

Ad

रस्मों के वीडियो वायरल-फेरों में भी दिखा कपल का साथ

ऑनलाइन सामने आए एक अन्य वीडियो में रणवीर और दीपिका को फेरों के दौरान भी पारिवारिक सदस्यों के साथ बातें करते देखा गया।
कपल की इन झलकियों को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं।


आफ्टर-पार्टी में रणवीर की एनर्जी; परफॉर्मेंस पर जमकर बजी तालियां

विवाह समारोह की आफ्टर-पार्टी में रणवीर सिंह ने अपने परिवार के साथ मिलकर आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ के एक लोकप्रिय ट्रैक पर डांस किया। इस दौरान माहौल बेहद उत्साहपूर्ण रहा। दीपिका भी समारोह का हिस्सा बनीं और परिवार के संग जश्न में शामिल हुईं।

रिपोर्ट्स के अनुसार समारोह में मौजूद रिश्तेदारों और दोस्तों ने रणवीर के डांस पर खूब तालियां बजाईं और पल को एन्जॉय किया।

रणवीर की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज़

आफ्टर-पार्टी में जिस गाने पर रणवीर ने परिवार के साथ डांस किया, वह उनकी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ का है, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। इस वजह से समारोह में जश्न और भी खास बन गया।
 

Ad