राघवेंद्र पाण्डेय और प्रिया चौबे का शुभ विवाह धूमधाम से संपन्न




वाराणसी। वरिष्ठ पत्रकार विनय पाण्डेय के छोटे भाई पत्रकार राघवेंद्र पाण्डेय (स्व. उमाशंकर पाण्डेय के सुपुत्र) तथा मिर्जापुर के भैंसा गांव निवासी आनंद कुमार चौबे की सुपुत्री प्रिया चौबे का शुभ विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। विवाह समारोह तरना स्थित एक भव्य लॉन में आयोजित किया गया, जहां परिवार, रिश्तेदारों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकारिता, प्रशासन, शिक्षा एवं साहित्य जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

मंत्रोच्चार और वैदिक विधियों के साथ हुआ विवाह संस्कार
विवाह की सभी रस्में वैदिक मंत्रोच्चार और परंपरागत विधि-विधान के साथ पूर्ण हुईं। जयमाला, कन्यादान, सप्तपदी और अग्नि फेरे के दौरान पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। वर-वधू ने अग्नि को साक्षी मानकर जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने का संकल्प लिया। इस पावन क्षण पर उपस्थित सभी परिजनों और अतिथियों ने उन्हें मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।

गणमान्य अतिथियों ने नवदंपति को दिया आशीर्वाद
इस शुभ विवाह समारोह में पत्रकारिता, समाजसेवा, प्रशासन, शिक्षा और साहित्य जगत से जुड़े गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने वर-वधू को सुखमय दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संगीत, भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाई भव्यता
शादी समारोह में पारंपरिक संगीत, भजन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन की भव्यता को और भी बढ़ा दिया। विवाह स्थल को आकर्षक पुष्प, रंग-बिरंगी रोशनी और पारंपरिक सजावट से सुसज्जित किया गया था, जिससे संपूर्ण माहौल दिव्यता से परिपूर्ण प्रतीत हो रहा था।
शाही भोज में परोसे गए पारंपरिक व्यंजन
अतिथियों के स्वागत के लिए काशी, अवध और मिर्जापुर की पारंपरिक व्यंजन परंपरा को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया था। शाही पकवानों और विविध व्यंजनों का जायका लेकर मेहमानों ने इस भव्य आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
नवदंपति के सुखद भविष्य की मंगलकामना
समारोह में उपस्थित सभी परिजनों, मित्रों और गणमान्य व्यक्तियों ने इस विवाह को एक स्मरणीय एवं भावनात्मक क्षण बताया। सभी ने राघवेंद्र पाण्डेय और प्रिया चौबे के सुखमय और मंगलमय दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

