Movie prime
Ad

payal gaming mms viral new: सोशल मीडिया पर बवाल, फैंस ने वीडियो को बताया फर्जी और भ्रामक 

पॉपुलर यूट्यूबर Payal Gaming को लेकर वायरल वीडियो चर्चा में, फैंस ने किया सपोर्ट और सचाई स्पष्ट करने की अपील

Ad

 
payal gaming
WhatsApp Group Join Now

Ad

इंटरटेनमेंट डेस्क। सोशल मीडिया पर एक बार फिर किसी पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर को लेकर चर्चा गरमा गई है। इस बार मामला मशहूर यूट्यूबर Payal Gaming से जुड़ा है। X (पूर्व में ट्विटर) और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें नजर आ रही महिला पायल गेमिंग हैं।

Ad
Ad
Ad

हालांकि, इस दावे की सच्चाई अभी स्पष्ट नहीं हुई है।

Payal Gaming वायरल वीडियो पर दावा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला और पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में महिला Payal Gaming हैं। वीडियो तेजी से अलग-अलग अकाउंट्स से शेयर किया जा रहा है, जिससे मामला और ज्यादा चर्चा में आ गया।
Payal Gaming के फैंस और कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को फर्जी और भ्रामक बता रहे हैं। उनका कहना है कि वीडियो में दिख रही महिला पायल नहीं हैं या यह AI-जनरेटेड / डीपफेक हो सकता है।

Ad

एक यूजर ने X पर लिखा- “मैं पायल गेमिंग का फैन नहीं हूं, लेकिन किसी की छवि खराब करने के लिए फेक या AI वीडियो बनाना गलत है। कृपया ऐसे वीडियो शेयर न करें।”

कौन हैं Payal Gaming

  • असली नाम: पायल धारे
  • यूट्यूब पर 4.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर
  • इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स
  • गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए जानी जाती हैं
  • फिलहाल दुबई में मौजूद

Payal Gaming की फैन फॉलोइंग युवाओं में जबरदस्त है और उनके वीडियो गेमिंग कम्युनिटी में काफी पॉपुलर हैं।

Ad


वायरल वीडियो पर किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पुष्टि जरूरी है। फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को फर्जी बताते हुए सचाई पर ध्यान देने की अपील की है।
 

Ad