
‘पंचायत’ सीजन 5 की हुई घोषणा: सीजन 4 ने ग्लोबली मचाई धूम, लॉन्च वीक में दर्ज की रिकॉर्ड ओपनिंग
जितेंद्र कुमार स्टारर इस चर्चित वेब सीरीज़ ने 180+ देशों में रिलीज़ होकर बनाया नया रिकॉर्ड, प्राइम वीडियो ने 2026 में आने वाले सीजन 5 की पुष्टि की




मुंबई, एजेंसी। सीज़न 4 ने लॉन्च वीक में 180 से ज्यादा देशों में दर्शकों का दिल जीता, और अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई जैसे 42 से अधिक देशों में टॉप 10 टाइटल्स में जगह बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। भारत में भी इसने जबरदस्त प्रदर्शन किया है—यह पहले हफ्ते में 95% पिन कोड्स में स्ट्रीम हुआ और लगातार #1 ट्रेंड करता रहा।


पंचायत के इस शानदार सफर को देखते हुए, प्राइम वीडियो ने अब ऑफिशियली सीजन 5 की घोषणा कर दी है, जो 2026 में प्रीमियर होगा। इससे पहले भी ‘पंचायत’ को क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से भरपूर सराहना मिलती रही है। 2023 में इसके सीज़न 2 को 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में बेस्ट वेब सीरीज़ (OTT) अवॉर्ड भी मिल चुका है।


प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ कंटेंट लाइसेंसिंग, मनीष मेंघानी ने कहा, “पंचायत सीजन 4 को मिला रिस्पॉन्स यह दिखाता है कि रियल और दिल को छू लेने वाली कहानियों की आज वैश्विक स्तर पर मांग है। हमने 180 से ज्यादा देशों में इसे टॉप रैंकिंग पर देखा, जो भारतीय कंटेंट की ग्लोबल अपील को दर्शाता है।”

TVF (द वायरल फीवर) के प्रेसिडेंट विजय कोशी ने भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "यह सीरीज़ हमारे दिल के बेहद करीब है। ग्रामीण भारत की सादगी, ह्यूमर और इमोशंस को जिस तरह से 'पंचायत' पेश करती है, वह दर्शकों को जोड़ने का असली कारण है।"
इस वेब सीरीज़ को TVF द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और इसकी कहानी चंदन कुमार ने लिखी है। निर्देशन की कमान अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने संभाली है।
पंचायत की स्टार कास्ट में शामिल हैं:
- जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी)
- नीना गुप्ता
- रघुवीर यादव
- फैज़ल मलिक
- चंदन रॉय
- सान्विका
- दुर्गेश कुमार
- सुनीता राजवार
- अशोक पाठक
- पंकज झा जैसे शानदार कलाकार
सीज़न 4 की जबरदस्त शुरुआत से स्पष्ट है कि 'पंचायत' अब सिर्फ एक वेब सीरीज़ नहीं, बल्कि एक ग्लोबल फेनोमेनन बन चुकी है। अब सभी फैंस को 2026 में आने वाले सीजन 5 का बेसब्री से इंतजार है।


