Nupur Sanon–Stebin Ben Engagement: नूपुर सेनन की विंटेज मारक्वीज़ डायमंड रिंग ने क्यों खींचा सबका ध्यान?
बड़े सॉलिटेयर ट्रेंड से हटकर नूपुर सेनन ने चुनी क्लासिक मारक्वीज़-कट अंगूठी, शाही इतिहास से जुड़ा है डिजाइन
मुंबई। बॉलीवुड और सेलेब्रिटी एंगेजमेंट की दुनिया में इन दिनों बड़े-बड़े सॉलिटेयर डायमंड रिंग्स का चलन है। हर नई सगाई के साथ और ज्यादा चमक, और ज्यादा दिखावे की होड़ देखने को मिलती है। लेकिन अभिनेत्री और सिंगर नूपुर सेनन की एंगेजमेंट रिंग इस ट्रेंड से बिल्कुल अलग नजर आती है।
सिंगर स्टेबिन बेन के साथ सगाई के बाद जब नूपुर सेनन ने अपनी अंगूठी की झलक साझा की, तो लोगों की नजरें उसकी साइज पर नहीं, बल्कि उसके डिजाइन और एहसास पर टिक गईं। यह रिंग न तो जरूरत से ज्यादा भड़कीली है और न ही ट्रेंड्स को फॉलो करने की कोशिश करती है। इसमें एक सादगी है, जो खुद में बेहद खास लगती है।



विंटेज मारक्वीज़-कट डायमंड ने बनाया रिंग को खास
नूपुर सेनन की एंगेजमेंट रिंग में विंटेज मारक्वीज़-कट डायमंड लगाया गया है, जिसका वजन करीब 0.80 कैरेट बताया जा रहा है। कागजों पर यह साइज भले ही छोटा लगे, लेकिन उंगली पर यह डायमंड बेहद आकर्षक दिखाई देता है। मारक्वीज़ शेप की खासियत ही यही होती है कि यह लंबी और नुकीली बनावट के कारण डायमंड को आकार से बड़ा दिखाती है।

इस कट में एक अलग तरह का एलिगेंस और ड्रामा है, लेकिन वह शोर नहीं करता। यह शांति से अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है।
शाही इतिहास से जुड़ा है मारक्वीज़ कट
मारक्वीज़-कट डायमंड का इतिहास भी काफी रोचक है। इसे कभी यूरोपीय राजघरानों में बेहद पसंद किया जाता था। इसे ‘नावेट कट’ भी कहा जाता है, जो अपनी नाव जैसी आकृति के कारण जाना जाता है। आज के दौर में जहां राउंड और प्रिंसेस कट डायमंड आम हो चुके हैं, वहां मारक्वीज़ कट का चुनाव नूपुर के व्यक्तित्व की तरह सोच-समझकर लिया गया फैसला लगता है।

सादगी भरा सेटिंग और विंटेज टच
इस अंगूठी की सेटिंग भी इसकी खूबसूरती को और बढ़ाती है। न तो भारी मेटल, न ही जरूरत से ज्यादा डिजाइन। हल्की विंटेज-बोहो फील, महीन कारीगरी और संभवतः मिलग्रेन या नेचर-इंस्पायर्ड डिटेलिंग इसे बेहद क्लासिक बनाती है। ऐसा लगता है जैसे डायमंड को चमकने की पूरी आज़ादी दी गई हो।
नूपुर सेनन के व्यक्तित्व से मेल खाती है रिंग
नूपुर सेनन ने हमेशा अपने करियर में भीड़ से अलग रास्ता चुना है। संगीत, अभिनय और क्रिएटिविटी के बीच संतुलन बनाते हुए उन्होंने कभी दिखावे की होड़ नहीं लगाई। उनकी एंगेजमेंट रिंग भी उसी खामोश आत्मविश्वास को दर्शाती है। यह किसी को पीछे छोड़ने के लिए नहीं है, बल्कि खुद में संतुलित और परिपूर्ण है।
उदयपुर में होगी इंटिमेट वेडिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन 11 जनवरी को उदयपुर में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। यह शादी बेहद निजी रखी जाएगी, जिसमें केवल परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। ऐतिहासिक शहर, सादगी भरा समारोह और अर्थ से भरी अंगूठी-यह पूरा आयोजन नूपुर-स्टेबिन की पर्सनैलिटी के बिल्कुल अनुरूप नजर आता है।
दिखावे से आगे, मायने रखती है भावना
ऐसे दौर में जब लग्ज़री को बड़े साइज और ज्यादा कीमत से जोड़ा जाता है, नूपुर सेनन की एंगेजमेंट रिंग यह याद दिलाती है कि असली खूबसूरती सादगी, सोच और भावना में होती है। कभी-कभी सबसे खास चीज़ वही होती है, जो चुपचाप अपनी जगह बना ले।
