Movie prime
Ad

RRR और बाहुबली नहीं, आमिर खान की ‘दंगल’ है भारत की सबसे बड़ी फिल्म, 2070 करोड़ का रिकॉर्ड कलेक्शन

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बनी 2025 की सबसे बड़ी हिट, लेकिन ऑल टाइम नंबर-1 का ताज अब भी दंगल के नाम

Ad

 
bahubali
WhatsApp Group Join Now

Ad

मुंबई। भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। 2025 में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 1000 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म अब RRR और बाहुबली जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर्स की कतार में खड़ी हो गई है, लेकिन भारत की सबसे बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड अब भी किसी और के नाम है।

Ad
Ad
Ad

यह रिकॉर्ड न तो RRR के पास है और न ही बाहुबली के। दिलचस्प बात यह है कि यह रिकॉर्ड शाहरुख खान की किसी फिल्म का भी नहीं है। भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म आज भी आमिर खान की ‘दंगल’ है।

कैसे बनी ‘दंगल’ भारत की सबसे बड़ी फिल्म?

सैकनिल्क (Sacnilk) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2016 में रिलीज हुई दंगल ने दुनियाभर में करीब 2070 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म न सिर्फ एक स्पोर्ट्स बायोपिक थी, बल्कि सामाजिक संदेश और भावनात्मक कहानी के कारण एक सांस्कृतिक आंदोलन बन गई।

Ad

भारत में दंगल ने लगभग 387 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि असली कमाल फिल्म ने चीन बॉक्स ऑफिस पर दिखाया। चीन में ‘Shuai Jiao Baba’ नाम से रिलीज हुई इस फिल्म ने वहां 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और लंबे समय तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बनी रही।

Ad

बताया जाता है कि आमिर खान की लोकप्रियता, फिल्म का मजबूत सामाजिक संदेश और बेटियों की संघर्षपूर्ण कहानी ने चीनी दर्शकों को गहराई से जोड़ा। 2017 में चीन रिलीज के बाद दंगल की कमाई ने वैश्विक स्तर पर नए रिकॉर्ड बना दिए।

 

 RRR, बाहुबली और पुष्पा कहां खड़े हैं?

दंगल के बाद दूसरे नंबर पर बाहुबली 2: द कन्क्लूजन है, जिसने करीब 1788 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे स्थान पर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल पार्ट 2’ है, जिसने 1742 करोड़ रुपये का कारोबार किया और RRR को पीछे छोड़ दिया। RRR ने अपने थिएट्रिकल रन में लगभग 1230 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

शाहरुख खान की वापसी भी रही शानदार

कोविड के बाद शाहरुख खान ने 2023 में जोरदार वापसी की। उनकी फिल्मों ‘पठान’ और ‘जवान’ ने मिलकर 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। हालांकि अलग-अलग फिल्मों के तौर पर ये दंगल के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सकीं, लेकिन SRK को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने में जरूर कामयाब रहीं।

1000 करोड़ क्लब में नई एंट्री

दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ भी 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ इस लिस्ट की ताजा एंट्री मानी जा रही है।
भारतीय सिनेमा में रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं, लेकिन अब तक भारत की सबसे बड़ी फिल्म का ताज आमिर खान की ‘दंगल’ के सिर पर ही कायम है।

Ad