Movie prime
Ad

वाराणसी: बीच में ही मोनाली ठाकुर ने रोका कंसर्ट, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज, आयोजक बोले - आरोप बेबुनियाद

Ad

 
वाराणसी: बीच में ही मोनाली ठाकुर ने रोका कंसर्ट, सिक्योरिटी और अव्यवस्था से हुई नाराज, आयोजक बोले - आरोप बेबुनियाद
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी भदैनी मिरर। मशहूर गायिका मोनाली ठाकुर रविवार को वाराणसी में कंसर्ट करने पहुंची. सर्द रातों में शिवपुर का एक लॉन दर्शकों से खचाखच भरा था. मोनाली ठाकुर के मंच पर आते ही युवा उत्साहित हो गए.

उसके बाद कार्यक्रम 45 मिनट तक चलता रहा. इस दौरान युवा जमकर थिरके और डांस करते रहे. पूरे आयोजन को वह अपने मोबाइल में कैद करते रहे.सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो का माने तो अचानक मोनाली ठाकुर ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया. वह अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए खराब मंच और व्यवस्था को लेकर नाराज दिखी. उधर, कार्यक्रम रोकने की एक वजह 'सिक्योरिटी' भी बताई जा रही है.

Ad
Ad

वहीं, भदैनी-मिरर ने आयोजकों से संपर्क किया. आयोजकों ने बताया कि आरोप बेबुनियाद है. हमारे ऊपर पहले से ही ऑडियंस का दबाव था. निर्धारित समय शाम 5 बजे से 10 बजे तक था. कार्यक्रम रात 9 बजे शुरु हुआ. हमारी ओर से सभी तैयारियां थी. कार्यक्रम को लेकर प्रशासन से हमने अनुमति प्राप्त की थी, सुरक्षा में स्थानीय पुलिस के अलावा हमारे निजी सुरक्षाकर्मी (बाउंसर्स) थे. पेमेंट को लेकर गलत इल्जाम लगाए गए हैं. मोनाली ठाकुर के मंच से बोलने के बाद जनता का हम पर काफी दबाव है.

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB