Movie prime
Ad
Ad

मिर्जापुर के ‘गुड्डू भैया’ अब पुलिस अफसर की भूमिका में मचाएंगे धमाल, प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'Raakh' का ऐलान

Ad

 
Raakh
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Ad

Raakh : मिर्जापुर में गोलियां बरसाने वाले गुड्डू भैया यानी अली फज़ल अब पुलिस अफसर के अवतार में दिखाई देंगे। प्राइम वीडियो ने अपनी आने वाली ओरिजिनल सीरीज ‘राख’ (Raakh) की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में अली फज़ल के साथ सोनाली बेंद्रे और आमिर बशीर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

किस बारे में है सीरीज ‘राख’?

‘राख’ एक इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर है, जो अपराध और न्याय के बीच के मनोवैज्ञानिक टकराव को गहराई से दिखाएगी। कहानी में पुलिस जांच, अपराधियों की चालें और इंसाफ की जद्दोजहद का अनोखा मिश्रण देखने को मिलेगा।

कब और कहाँ होगी रिलीज?

सीरीज की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन इसे 2026 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह शो एक साथ 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होगा। हाल ही में जारी पोस्टर में अली फज़ल पुलिस यूनिफॉर्म पहने दिखाई दिए, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। प्राइम वीडियो ने पोस्टर शेयर करते हुए टैगलाइन लिखी– “न्याय राख से उठेगा।”

Ad
Ad
Ad

कास्ट और मेकिंग टीम

  • डायरेक्टर: प्रोसित रॉय

  • राइटर और को-डायरेक्टर: अनुषा नंदकुमार और संदीप साकेत

  • डायलॉग्स: आयुष त्रिवेदी

डायरेक्टर प्रोसित रॉय का कहना है कि प्राइम वीडियो का सहयोग और अली फज़ल, सोनाली बेंद्रे तथा आमिर बशीर जैसे कलाकारों की दमदार अदाकारी ने इस कहानी को और प्रभावशाली बना दिया है।

फैंस के लिए खुशखबरी

‘राख’ की घोषणा होते ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई हॉरर सीरीज अंधेरी को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, और अब दर्शक राख जैसी थ्रिलिंग स्टोरी का इंतज़ार कर रहे हैं।

Ad
Ad
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB