Movie prime
Ad

‘Mardaani 3’ Trailer: चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट के खिलाफ फिर एक्शन में रानी मुखर्जी, दमदार अवतार में लौटीं शिवानी शिवाजी रॉय

एक्शन और थ्रिल से भरपूर ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर रिलीज, 30 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Ad

 
Rani mukharjee
WhatsApp Group Join Now

Ad

मुंबई। रानी मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर सोमवार, 12 जनवरी 2026 को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। फिल्म का निर्देशन अभिराज मिनावल ने किया है, जबकि इसकी कहानी आयुष गुप्ता ने लिखी है।

Ad
Ad
Ad

फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी चर्चित भूमिका शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आ रही हैं। उनके साथ जांकी बोडीवाला और मल्लिका प्रसाद अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी।

चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित है कहानी

ट्रेलर की शुरुआत एक बच्ची के अपहरण के बेहद डरावने दृश्य से होती है। इसके बाद स्क्रीन पर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आता है, जिसमें बताया जाता है कि भारत में हर हफ्ते हजारों बच्चियां लापता हो जाती हैं। कहानी उस वक्त मोड़ लेती है, जब बुलंदशहर से दो बच्चियों के अपहरण का मामला सामने आता है और इस केस की जांच के लिए शिवानी शिवाजी रॉय को दिल्ली की NIA बुलाया जाता है।
जांच के दौरान शिवानी को पता चलता है कि यह मामला एक बड़े और खतरनाक चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट से जुड़ा है, जिसे एक रहस्यमयी और बेहद क्रूर अधेड़ महिला ‘अम्मा’ चला रही है। ट्रेलर में शिवानी और अम्मा के बीच जबरदस्त कैट-एंड-माउस चेज़ देखने को मिलती है, जो फिल्म को और भी रोमांचक बना देती है।

Ad

एक्शन और इमोशन का जबरदस्त मेल

‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर दमदार एक्शन सीक्वेंस, सस्पेंस और सामाजिक संदेश से भरपूर है। रानी मुखर्जी का गंभीर और आक्रामक अंदाज फिल्म को एक हार्ड-हिटिंग एक्शन थ्रिलर बनाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शिवानी बिना किसी रहम के अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोलती हैं।

Ad

ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा,“यह वक्त के खिलाफ एक जंग है और इसमें कोई रहम नहीं होगा। शिवानी शिवाजी रॉय वापस आ गई हैं उन लड़कियों को बचाने, जो बिना किसी सुराग के गायब हो जाती हैं।”

30 जनवरी को होगी रिलीज

‘मर्दानी 3’ की सिनेमैटोग्राफी आर्तुर ज़ुरावस्की ने की है, जबकि फिल्म का संपादन यशा जयदेव रामचंदानी ने किया है। फिल्म को आदित्य चोपड़ा और अक्षय विधानी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Ad