Movie prime
Ad

ऑपरेशन सिंदूर पर मनोज तिवारी ने लॉन्च किया नया देशभक्ति गीत, कहा- मैंने गायक धर्म निभाया

Ad

 
Manoj Tiwari
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Manoj Tiwari New Song: देश की सुरक्षा में जुटी भारतीय सेना के शौर्य और 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को समर्पित करते हुए बीजेपी सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी ने एक नया देशभक्ति गीत लॉन्च किया है। यह गीत न सिर्फ तीनों सेनाओं- जल, थल और वायु  के जज्बे को दर्शाता है, बल्कि हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को भी मजबूत करता है।

Ad

'सेना अकेले नहीं लड़ती, पूरा देश साथ होता है'

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में मनोज तिवारी ने कहा, "जब जंग जैसे हालात बनते हैं, तो सेना सिर्फ बंदूक से नहीं लड़ती, उसका मनोबल पूरे देश से आता है। मीडियाकर्मी, कवि, लेखक, और गीतकार अपनी कला के ज़रिए उसे ताकत देते हैं। यही परंपरा हम आगे बढ़ा रहे हैं।"

Ad
Ad

'मैंने अपने गायक धर्म को निभाया'

उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह लता मंगेशकर ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाया था, उसी प्रेरणा से मैंने भी एक ऐसा गीत तैयार किया है जो देश के लिए समर्पित है। हर गायक का फर्ज़ है कि जब देश को ज़रूरत हो, तो वो अपने सुरों से सैनिकों का हौसला बढ़ाए। मैंने वही किया है।"

Ad

life line hospital

गीत की पंक्तियाँ जो जोश भर देती हैं

मनोज तिवारी ने बताया कि गीत की शुरुआत इस पंक्ति से होती है – “तीन लाख सैनिक पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी। नाप देंगे, जब चाहेंगे... दुश्मन में कितना पानी?” उन्होंने यह भी बताया कि गाने में भारतीय सेना की रणनीति, शांति बनाए रखने की सोच और मानवता को सबसे ऊपर रखने की भावना को बखूबी दिखाया गया है।

ऑडियो हुआ वायरल, जल्द आएगा वीडियो

इस गीत का सिर्फ ऑडियो अभी रिलीज़ हुआ है और पहले ही दिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे सुन लिया। मनोज तिवारी ने कहा कि इस रिस्पॉन्स से वह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगले दो दिन में इस गाने का वीडियो भी लॉन्च होगा।


 

Ad

Ad