Movie prime
Ad

Jay Bhanushali से तलाक के बाद Mahhi Vij का भावुक पोस्ट, बोलीं– बेस्ट फ्रेंड Nadim से ‘सोल कनेक्शन’

बर्थडे पोस्ट में Nadim को बताया परिवार, अलिमनी अफवाहों पर भी Mahhi Vij ने तोड़ी चुप्पी
 

Ad

 
maahi vij
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेत्री माही विज (Mahhi Vij) तलाक के बाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अभिनेता जय भानुशाली (Jay Bhanushali) से अलग होने के बाद माही ने अपने बेस्ट फ्रेंड नदीम (Nadim) के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने दोनों के बीच “सोल कनेक्शन” होने की बात कही।

Ad
Ad
Ad

माही ने नदीम को केक खिलाते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि वे कभी नाराज़ होते हैं, कभी लड़ते हैं और कभी कई दिनों तक बात भी नहीं करते, लेकिन अंत में सब कुछ वहीं आकर खत्म होता है-“हम” पर। माही ने लिखा, “नदीम और माही एक हैं। हमारी आत्माएं ऐसे जुड़ी हैं, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।”

Ad

“तुम मेरा परिवार हो”

अपने पोस्ट में माही विज ने नदीम को सिर्फ दोस्त नहीं, बल्कि परिवार, सुरक्षित जगह और हमेशा साथ निभाने वाला इंसान बताया। उन्होंने लिखा कि नदीम ने उनकी जिंदगी के सबसे कठिन दौर में उनका हाथ थामा और उन्हें तब सहारा दिया, जब वह खुद पर भरोसा खो रही थीं।
माही ने कहा, “तुम सिर्फ मेरे बेस्ट फ्रेंड नहीं हो, तुम मेरा घर हो, मेरी ताकत हो और मेरा सुकून हो।”

Ad

Jay Bhanushali से हाल ही में हुआ तलाक

गौरतलब है कि माही विज और जय भानुशाली ने हाल ही में 14-15 साल की शादी के बाद अलग होने का ऐलान किया था। दोनों ने सोशल मीडिया पर साझा बयान में कहा था कि उन्होंने शांति और सम्मान के साथ अलग होने का फैसला लिया है और उनके रिश्ते में कोई नकारात्मकता नहीं है।
दोनों ने यह भी स्पष्ट किया था कि वे अपने तीन बच्चों-तारा, खुशी और राजवीर की परवरिश मिलकर करेंगे और हमेशा अच्छे माता-पिता बने रहेंगे।

5 करोड़ अलिमनी की अफवाहों पर भड़कीं Mahhi

तलाक के बाद माही विज को सोशल मीडिया पर 5 करोड़ रुपये की अलिमनी को लेकर ट्रोल किया गया। इस पर माही ने अपने यूट्यूब व्लॉग में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लोग आधी-अधूरी जानकारी के साथ झूठी बातें फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा, “लोग सिर्फ लाइक्स और कमेंट्स के लिए पुरानी वीडियो निकालकर झूठी खबरें फैला रहे हैं। यह बहुत दुखद है।”

बच्चों की परवरिश पर भी दिया जवाब

माही ने यह भी साफ किया कि उनके और जय के बच्चे पहले की तरह ही अपनी जिंदगी जिएंगे। उन्होंने कहा कि न तो उनका बैंक अकाउंट खाली हुआ है और न ही जय कहीं भागे हैं। दोनों मिलकर बच्चों की पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
माही ने इसे एक सकारात्मक और सम्मानजनक तलाक का उदाहरण बताया, जिसमें किसी को कोर्ट तक घसीटने की जरूरत नहीं पड़ी।

 

Ad