KSBKBT 2 Spoiler: तुलसी बनाम नोयोनिका का कर्मयुद्ध, मिहिर किसका देगा साथ? बढ़ेगा टकराव
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के नए प्रोमो में दिखा 6 साल पुराना संघर्ष, बंधेज को लेकर आमने-सामने आईं तुलसी और नोयोनिका
टीवी का चर्चित सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2” (KSBKBT 2) एक बार फिर हाई-वोल्टेज ड्रामे की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। शो का नया स्पॉयलर प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें दर्शकों को तुलसी और नोयोनिका के बीच एक बार फिर जबरदस्त टकराव देखने को मिलेगा। इस बार यह मुकाबला सिर्फ निजी नहीं, बल्कि कर्मयुद्ध का रूप लेता दिखाई दे रहा है।



फिर 6 साल पीछे लौटी कहानी
प्रोमो में दिखाया गया है कि ट्रिप के दौरान नोयोनिका की बहन उसे एहसास दिलाती है कि हालात बिल्कुल 6 साल पहले जैसे हो गए हैं। तुलसी फिर से मिहिर के करीब है और नोयोनिका खुद को उससे दूर होता महसूस कर रही है।
इसी दौरान बाप जी, नोयोनिका को तुलसी और मिहिर के साथ एक ही गाड़ी में बैठने से मना कर देते हैं। यह बात नोयोनिका को अंदर तक तोड़ देती है, जबकि मिहिर मन ही मन राहत महसूस करता है।

सफर में तुलसी–मिहिर की नजदीकी
यात्रा के दौरान मिहिर हल्के-फुल्के मजाक के जरिए तुलसी का मन बहलाने की कोशिश करता है। दोनों के बीच बातचीत तो होती है, लेकिन तुलसी का चेहरा मायूसी बयां करता है। इससे साफ है कि आने वाले एपिसोड में रिश्तों की उलझन और गहरी होने वाली है।

बंधेज को लेकर छिड़ी बहस
नए प्रोमो में तुलसी अपने पति मिहिर को बंधेज कंपनी का असली मतलब समझाती नजर आती है। वह कहती है कि बंधेज सिर्फ एक बिजनेस नहीं, बल्कि एक संकल्प है, जिससे लड़कियां आत्मनिर्भर बन सकें और अपने आत्मसम्मान की रक्षा कर सकें।
इसी बीच नोयोनिका बीच में आकर तुलसी को खुली चुनौती दे देती है।
तुलसी बनाम नोयोनिका: कर्मयुद्ध शुरू
नोयोनिका, मिहिर और तुलसी के बीच खड़े होकर कहती है कि चार लड़कियों के साथ बंधेज को जीत दिलाना नामुमकिन है। वह तुलसी को सीधे तौर पर चैलेंज करती है।
नोयोनिका की बात सुनकर तुलसी भी पीछे नहीं हटती और तीखे अंदाज में चुनौती स्वीकार कर लेती है। प्रोमो के अंत में भगवान श्रीकृष्ण की छवि के साथ लिखा आता है-“कर्मयुद्ध”।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस कर्मयुद्ध में मिहिर किसका साथ देगा?
दर्शकों को आने वाले एपिसोड्स में जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल टकराव देखने को मिलने वाला है।
