Movie prime
Ad

Khesari Lal Yadav का ‘Ahiraan’ गाना रिलीज, Pawan Singh के ‘Babuan’ से मिल रही सीधी टक्कर!

भोजपुरी इंडस्ट्री में 9 महीने बाद फिर छिड़ी म्यूजिकल जंग, खेसारी लाल यादव का 'अहिरान' गाना बन रहा ट्रेंडिंग, 'बबुआन' को मिल रही कड़ी चुनौती।

Ad

 
bhojpuri news
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘अहिरान’ 21 मई 2025 को रिलीज होते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छा गया है। इस गाने को सुर म्यूजिक ने प्रोड्यूस किया है, जो वही कंपनी है जिसने पवन सिंह का चर्चित गाना ‘बबुआन’ भी 1 सितंबर 2024 को रिलीज किया था।
गाने को लेकर चर्चा इसलिए तेज है क्योंकि 'अहिरान' को सीधे तौर पर 'बबुआन' की टक्कर में लाया गया माना जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस इस मुकाबले को लेकर लगातार तुलना कर रहे हैं। इंडस्ट्री में पहले से ही खेसारी और पवन के बीच कॉम्पिटिशन की चर्चाएं रहती हैं, और यह गाना उसी जंग को एक नया मोड़ दे रहा है।

Ad

सिर्फ 9 महीनों के अंतर पर दोनों गानों का एक ही म्यूजिक लेबल से आना, और दोनों का जातीय पहचान पर केंद्रित होना इसे भोजपुरी म्यूजिक वॉर जैसा बना रहा है।

Ad

Ad