Movie prime
Ad

कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे पर तीसरी बार फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

चार महीने में तीसरी बार फायरिंग से मचा हड़कंप, सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर फैंस ने जताई चिंता

Ad

 
kapil-sharma-canada-cafe-firing-lawrence-bishnoi-gang-claims-responsibility
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली/कनाडा। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैफे पर तीसरी बार फायरिंग हुई है और इस बार भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि कनाडा के सरे (Surrey) इलाके में कपिल शर्मा के इस रेस्टोरेंट पर चार महीनों के अंदर तीन बार गोलीबारी की जा चुकी है।

Ad
Ad
Ad

पुलिस के मुताबिक, यह फायरिंग बुधवार देर रात हुई। घटना के समय कैफे में कुछ कर्मचारी मौजूद थे, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और आसपास के CCTV फुटेज की जांच शुरू कर दी है।

पोस्ट में ली गई जिम्मेदारी

गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों और कुलदीप सिद्धू नेपाली ने सोशल मीडिया पर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में लिखा गया - “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। आज जो (Kaps Caffe, Surrey) में तीन बार फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं, कुलवीर सिद्धू और गोल्डी ढिल्लों लेते हैं। हमारी आम जनता से कोई दुश्मनी नहीं है। जिनसे हमारा झगड़ा है, वो हमसे दूर रहें।”

Ad

पोस्ट में आगे लिखा गया -“जो लोग अवैध काम करते हैं या बॉलीवुड में धर्म के खिलाफ बोलते हैं, वे भी तैयार रहें, गोली कहीं से भी आ सकती है।”

फायरिंग का वीडियो आया सामने

रिपोर्ट्स के अनुसार, फायरिंग का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति कार में बैठकर तीन राउंड फायरिंग करता दिख रहा है। वीडियो की जांच पुलिस कर रही है।

Ad

कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

इस घटना के बाद कपिल शर्मा के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहे हैं।
कपिल ने कुछ महीने पहले ही कनाडा में अपना यह कैफे शुरू किया था, जिसे कुछ ही हफ्तों में तीन बार निशाना बनाया जा चुका है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच गैंगवार एंगल से की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि यह हमला किसी उगाही या धमकी का हिस्सा हो सकता है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB