
काजल राघवानी का बड़ा खुलासा: खेसारी लाल यादव संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, कहा – “डर के दब गई थी, अब नहीं डरूंगी”
खेसारी लाल यादव संग रिश्ते पर काजल ने दिया जवाब, धोखा देने के आरोपों को बताया बेबुनियाद; कहा – “मैं शादी करने वाली नहीं थी, करियर बचाना था”


मनोरंजन, डेस्क। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री काजल राघवानी ने अपने अफेयर और विवादों को लेकर बड़ा बयान दिया है। खेसारी लाल यादव के साथ रिश्ते में होने और उसके बाद धोखा देने के आरोपों पर काजल ने ‘एबीपी बिहार’ से बातचीत में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रोल किया गया, गालियाँ दी गईं और उनका करियर प्रभावित हुआ, लेकिन अब वो डरने वाली नहीं हैं।



धोखा देने के आरोपों पर काजल का जवाब
काजल ने कहा, “खेसारी जी ने जो शब्द बोला है कि मैंने उन्हें धोखा दिया है, तो क्या वो मुझसे शादी करने वाले थे? उनसे पूछिए। उसके बाद से ट्रोलिंग शुरू हुई, गालियाँ दी गईं। मैं बिहार से नहीं हूं, मैं गुजरात से हूं। यहाँ मेहनत से अपना करियर बनाया है।”

उन्होंने आगे कहा कि अफेयर के दौरान उन्हें धमकाया गया, लेकिन परिवार की जिम्मेदारी और करियर को ध्यान में रखते हुए वह चुप रह गईं। “चार साल पुरानी बात है। उस समय मुझे धमकाया गया। मेरा करियर है, मुझे फैमिली चलानी है। उस समय मैं डर के दब गई थी।”
करियर और पहचान को लेकर चिंता

काजल ने यह भी कहा कि उनका करियर बिहार में है, यही उनकी कर्मभूमि है। “मैं यहाँ पर कोई सपोर्टर नहीं थी। लेकिन अब मैं डरने वाली नहीं हूं।” उन्होंने साफ किया कि आरोपों से उनका नाम बदनाम करने की कोशिश की गई।
खेसारी लाल यादव संग रिश्ते की सच्चाई
काजल ने स्पष्ट किया कि उस समय खेसारी लाल यादव शादीशुदा और दो बच्चों के पिता थे, फिर भी रिश्ते में आईं। लेकिन शादी का कोई सवाल ही नहीं था। रिश्ते के टूटने के बाद आरोप-प्रत्यारोप और ट्रोलिंग ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया।
अब डर नहीं, खुलकर सच कहेंगी काजल
काजल राघवानी ने कहा कि पहले परिस्थितियों और डर के कारण वह चुप रह गई थीं, लेकिन अब वो खुलकर अपनी बात कहेंगी। उन्होंने कहा कि ट्रोलिंग से उनका मनोबल नहीं टूटेगा।

