Ghar Kab Aaoge Song Release: बॉर्डर 2 का पहला गाना रिलीज, ‘संदेसे आते हैं’ की यादों में डूबे फैंस, यहाँ सुनें गाना
सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म Border 2 के गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया भावनाओं का तूफान
मुंबई। जेपी दत्ता की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी 90s के दर्शकों की यादों में जिंदा है। फिल्म का गाना ‘संदेसे आते हैं’ आज भी जब-तब लोगों की आंखें नम कर देता है। अब लगभग 28 साल बाद वही भावना, वही दर्द और वही देशभक्ति एक नए अंदाज में लौट आई है।
जेपी दत्ता की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज कर दिया गया है, जिसने रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों को छू लिया है।



‘घर कब आओगे’ ने ताजा की पुरानी यादें
‘घर कब आओगे’ एक नया गाना है, लेकिन इसकी आत्मा पूरी तरह से ‘संदेसे आते हैं’ की भावनाओं से जुड़ी हुई है। मेकर्स ने इस गाने के जरिए सैनिकों के दर्द, परिवार की तड़प और देशभक्ति के जज्बे को बेहद खूबसूरती से पिरोया है।
फिलहाल गाने का ऑडियो वर्जन रिलीज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दमदार सिंगर्स और लीजेंड्री गीतकार
इस गाने को सोनू निगम, रूप कुमार राठोड, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ, विशाल मिश्रा जैसे दिग्गज गायकों ने अपनी आवाज दी है।
इसके बोल जावेद अख्तर और मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं, जबकि संगीत मिथुन और अनु मलिक ने तैयार किया है।
Border 2 की स्टारकास्ट

‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ , अहान शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। कुछ हफ्ते पहले रिलीज हुआ फिल्म का टीजर पहले ही दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर चुका है।
फैंस का रिएक्शन: नया शानदार, पुराना अमर
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
कई यूजर्स ने गाने को “सोलफुल और इमोशनल” बताया, वहीं कुछ फैंस का कहना है कि नया वर्जन सम्मानजनक है, लेकिन ‘संदेसे आते हैं’ की आत्मा आज भी बेजोड़ है।
एक यूजर ने लिखा- “हर लाइन में दर्द और प्यार महसूस होता है, आंखें अपने आप नम हो जाती हैं।”
भावनाओं से जुड़ा Border 2 का सफर
‘घर कब आओगे’ सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि उन हजारों सैनिकों की भावना है, जो सरहद पर तैनात रहकर अपने परिवार और घर को याद करते हैं। यही वजह है कि यह गाना सुनते ही दर्शक भावुक हो रहे हैं।
