Movie prime
Ad

ऋषभ शेट्टी-सुकुमार से लेकर अल्लू अर्जुन-राजामौली तक: वो ड्रीम एक्टर-डायरेक्टर जोड़ियां जिनका इंतज़ार है दर्शकों को!

भारतीय सिनेमा की वो संभावित जोड़ियां, जिनकी साथ में बनाई गई फिल्में बन सकती हैं अगली ब्लॉकबस्टर—क्लासिक टैलेंट और विज़न का परफेक्ट मेल।

Ad

 
Entertenment news
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्टर-डायरेक्टर जोड़ियां रही हैं जिन्होंने मिलकर सिनेमा को एक नए मुकाम तक पहुँचाया है। चाहे शाहरुख-करण जौहर हों, रणवीर-भंसाली हों या फिर महेश बाबू-त्रिविक्रम—इन पार्टनरशिप्स ने दर्शकों को कुछ यादगार फिल्में दी हैं। लेकिन आज की नई पीढ़ी के कुछ सितारे और डायरेक्टर्स ऐसे हैं जिनका साथ आना सिर्फ फैंटेसी नहीं, बल्कि एक मेगा ब्लॉकबस्टर की गारंटी हो सकता है।

Ad

यहां हैं वो 5 जोड़ियां जिनके साथ आने का इंतजार फैन्स को लंबे समय से है।

 

1. ऋषभ शेट्टी - सुकुमार: देसी एनर्जी और स्टाइलिश स्टोरीटेलिंग का मेल
 

'कंतारा' से तहलका मचाने वाले ऋषभ शेट्टी ने अपनी नेचुरल और रॉ एक्टिंग से यह साबित कर दिया कि कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा भी सुपरहिट हो सकता है। वहीं सुकुमार 'पुष्पा' जैसे ब्लॉकबस्टर के बाद स्टाइल और गहराई से भरपूर कहानियों के मास्टर माने जाते हैं। अगर ये दोनों साथ आएं, तो एक ऐसा सिनेमा सामने आएगा जो देसी फीलिंग और मॉडर्न प्रेजेंटेशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होगा।

Ad
Ad

 FILM NEWS CUTTING

2. अल्लू अर्जुन - एस. एस. राजामौली: पैन-इंडिया लेवल का मेगा विज़न
 

'पुष्पा' से अपनी एक्टिंग की एक नई पहचान बनाने वाले अल्लू अर्जुन और 'RRR', 'बाहुबली' जैसे ब्लॉकबस्टर बनाने वाले राजामौली अगर साथ आएं, तो यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक सिनेमैटिक मूवमेंट हो सकता है। एक तरफ अल्लू की स्टाइल और स्टारडम, दूसरी तरफ राजामौली की विज़न और ग्रैंड स्केल—ये जोड़ी भारतीय सिनेमा को नई ऊँचाइयों पर ले जा सकती है।

Ad

 

3. प्रभास - एटली: एक्शन का बवंडर
 

प्रभास के पास वो स्क्रीन प्रेजेंस है जो भीड़ खींचती है, और एटली के पास वो मास डाइरेक्शन जो सीटियां बटोरती है। 'थेरि', 'बिगिल' और 'जवान' जैसी फिल्में बना चुके एटली अगर प्रभास को डायरेक्ट करें, तो एक स्टाइलिश, हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा सामने आ सकता है जिसे दर्शक बार-बार देखना चाहेंगे।

 

4. Jr. NTR - मणिरत्नम: इमोशन और क्लास का कॉकटेल
 

'RRR' में Jr. NTR की परफॉर्मेंस ने इंटरनेशनल लेवल पर तारीफें बटोरीं। वहीं मणिरत्नम अपनी डीप, मल्टी-लेयर्ड कहानियों के लिए जाने जाते हैं। अगर ये दोनों साथ आएं, तो एक इमोशनल और कलात्मक फिल्म का जन्म हो सकता है, जिसमें दिल को छू लेने वाली कहानी और दमदार परफॉर्मेंस दोनों हो।

 

5. यश - अंजली मेनन: मास और मीनिंगफुल का संगम
 

‘KGF’ से एक्शन हीरो के रूप में उभरे यश को यदि 'बंगलोर डेज़' जैसी सेंसिटिव और दिल को छू लेने वाली फिल्में बनाने वाली अंजली मेनन डायरेक्ट करें, तो एक ऐसी कहानी सामने आ सकती है जिसमें एक्शन और इमोशन दोनों बराबर होंगे। ये जोड़ी दर्शकों को दिल से जोड़ सकती है।
life line hospital

Ad

Ad