Movie prime
Ad

Vijay की आखिरी फिल्म ‘Jana Nayagan’ पर सेंसर संकट, 9 जनवरी को रिलीज से पहले हाईकोर्ट का फैसला संभव

CBFC की देरी से बढ़ा विवाद, मद्रास हाईकोर्ट में पहुंचा मामला, रिलीज डे पर फैसला आने की उम्मीद

Ad

 
Vijay
WhatsApp Group Join Now

Ad

डिजिटल डेस्क। तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Jana Nayagan’ एक बड़े सेंसर विवाद में फंस गई है। 9 जनवरी को प्रस्तावित रिलीज से ठीक पहले फिल्म की सेंसर सर्टिफिकेशन प्रक्रिया में देरी के चलते मामला मद्रास हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। अब इस हाई-प्रोफाइल केस में अदालत का फैसला रिलीज वाले दिन 9 जनवरी की सुबह आने की संभावना जताई जा रही है।

Ad
Ad
Ad

फिल्म की रिलीज पर मंडराया संकट

एच. विनोथ के निर्देशन में बनी Jana Nayagan को लेकर पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से अंतिम प्रमाणपत्र जारी न होने के कारण फिल्म की रिलीज पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालात ऐसे हैं कि सुबह 10 बजे से पहले के सभी शो प्रभावी रूप से रद्द माने जा रहे हैं।

Ad

हाईकोर्ट में क्यों पहुंचा मामला

फिल्म के निर्माताओं KVN प्रोडक्शंस ने अदालत का रुख तब किया, जब एक महीने पहले फिल्म जमा कराने के बावजूद CBFC ने सर्टिफिकेट जारी नहीं किया।

  • 18 दिसंबर 2025 को फिल्म सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन
  • 22 दिसंबर को एग्जामिनिंग कमेटी ने कुछ कट्स के साथ UA सर्टिफिकेट की सिफारिश
  • निर्माताओं ने सभी संशोधन पूरे कर 24 दिसंबर को दोबारा फिल्म जमा की
  • 29 दिसंबर को मौखिक रूप से UA सर्टिफिकेट मिलने की सूचना

इसके बावजूद अंतिम सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ।

 

आखिरी वक्त में बड़ा मोड़

5 जनवरी 2026 को CBFC ने अचानक फिल्म को रीवाइजिंग कमेटी के पास भेजने का फैसला किया। यह कदम सिनेमैटोग्राफ नियम 24 के तहत उठाया गया, जिसके पीछे कारण बताया गया—

Ad
  • धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
  • सशस्त्र बलों के चित्रण को लेकर आपत्ति

निर्माताओं ने इसे मनमाना और प्रक्रिया के खिलाफ बताया।

 

 ‘Jana Nayagan’ क्यों है इतनी अहम

यह फिल्म तीन वजहों से बेहद खास मानी जा रही है—

1. पैन-इंडिया रिलीज वाली हाई-बजट मल्टी-लैंग्वेज फिल्म
2. एडवांस बुकिंग में पहले ही ₹60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
3. विजय की राजनीति में पूरी तरह एंट्री से पहले आखिरी फिल्म, TVK पार्टी लॉन्च के बाद पहली और अंतिम

यही वजह है कि एक दिन की देरी भी निर्माताओं और थिएटर मालिकों के लिए बड़ा नुकसान बन सकती है।

टिकट बुकिंग पर असर

सेंसर विवाद बढ़ने के बाद कुछ शहरों में BookMyShow से ‘बुक टिकट्स’ विकल्प हटा दिया गया है। हालांकि, इसके बावजूद विजय के फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ है—

  • कर्नाटक में कई सिंगल स्क्रीन पर FDFS शो हाउसफुल
  • केरल और ओवरसीज मार्केट में भी एडवांस बुकिंग जबरदस्त
  • विदेशों में एडवांस कलेक्शन ₹25 करोड़ से ज्यादा बताया जा रहा है

अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन भी मिला

दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को पहले ही ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) से ‘15’ रेटिंग मिल चुकी है। BBFC के मुताबिक, फिल्म भ्रष्टाचार और हथियार कारोबार के खिलाफ एक्शन थ्रिलर है।

अदालत की टिप्पणी

सुनवाई के दौरान मद्रास हाईकोर्ट ने CBFC से उस शिकायत को पेश करने को कहा, जिसके आधार पर फिल्म को दोबारा समीक्षा में भेजा गया। अदालत ने सवाल उठाया कि जब कट्स लागू हो चुके थे, तो निर्माताओं को समय रहते क्यों नहीं बताया गया।
अदालत ने फिलहाल आदेश सुरक्षित रखते हुए कहा है कि फैसला 9 जनवरी को सुनाया जा सकता है।

सिर्फ एक फिल्म नहीं, मिसाल का मामला

‘Jana Nayagan’ अब सिर्फ विजय की फिल्म नहीं रह गई है, बल्कि

  • फिल्म सर्टिफिकेशन की पारदर्शिता
  • Rule 24 की सीमाएं
  • और रिलीज से पहले शिकायतों की वैधता

जैसे बड़े सवालों की परीक्षा बन गई है।

अब पूरा फिल्म उद्योग और लाखों फैंस मद्रास हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जो तय करेगा कि ‘Jana Nayagan’ 9 जनवरी को समय पर सिनेमाघरों तक पहुंचेगी या नहीं।
 

Ad