Big Boss 19 Winner: गौरव खन्ना ने जीता खिताब, सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले में थमाई ट्रॉफी
फरहाना भट्ट रहीं रनर-अप, 18 कंटेस्टेंट में कांटे की भिड़ंत के बाद मिला विनर, 50 लाख की प्राइज मनी के साथ सीजन हुआ खत्म
Dec 8, 2025, 01:31 IST
WhatsApp
Group
Join Now

इंटरमेटमेंट डेस्क। टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी और कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 आखिरकार अपने विनर तक पहुंच गया है। फैंस जिस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वह 7 दिसंबर को आए ग्रैंड फिनाले में पूरा हुआ। शो के होस्ट सलमान खान ने इस सीजन के विनर के रूप में गौरव खन्ना के नाम का आधिकारिक एलान किया। वहीं फरहाना भट्ट ने फर्स्ट रनर-अप के रूप में सीजन का समापन किया।
गौरव खन्ना बने चैंपियन
ग्रैंड फिनाले के मंच पर सलमान खान ने गौरव को इस सीजन की विजेता ट्रॉफी सौंपते हुए उनकी जीत की घोषणा की। जैसे ही गौरव के नाम की घोषणा हुई, ऑडियंस के बीच तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। गौरव को ट्रॉफी के साथ ही ₹50 लाख की कैश प्राइज मनी भी मिली है।



24 अगस्त से शुरू हुए इस शो को समाप्त होने में 15 हफ्ते लगे और आखिरकार शो ने अपना चैंपियन पा लिया।
इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट उतरे मैदान में
शुरुआती 16 कंटेस्टेंट्स के बाद मेकर्स ने 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई, जिसके बाद कुल 18 प्रतिभागियों ने इस सीजन में अपनी किस्मत आजमाई।

पूरी लिस्ट इस प्रकार है:
- गौरव खन्ना (विजेता)
- फरहाना भट्ट (रनर-अप)
- अमाल मलिक
- तान्या मित्तल
- प्रणित मोरे
- अशनूर कौर
- जीशान कादरी
- आवेज दरबार
- नगमा मिराजकर
- नेहल चुडासमा
- बसीर अली
- अभिषेक बजाज
- नतालिया जानोसजेक
- नीलम गिरी
- कुनिदा सदानंद
- मृदुल तिवारी
- शहबाज बदेशा (वाइल्ड कार्ड)
- मालती चाहर (वाइल्ड कार्ड)
पहले हफ्ते से ही शुरू हो गया था एलिमिनेशन का दौर
मेकर्स ने सबसे पहले पोलिश एक्ट्रेस नतालिया को बाहर निकाला, और तुरंत बाद नगमा मिराजकर को भी शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। एक-एक कर एलिमिनेशन के बाद शो को अपने टॉप-5 कंटेस्टेंट मिले- गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल।

आखिरकार गौरव ने बाकी सभी 17 कंटेस्टेंट को पछाड़ते हुए बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं
गौरव की जीत के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार बधाइयां दे रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि गौरव इस सीजन के सबसे स्ट्रॉन्ग और समझदार खिलाड़ी थे, जिन्होंने पूरे सफर में परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीता।

