Movie prime
Ad

WhatsApp में आए बड़े बदलाव: मिस्ड कॉल मैसेज, वॉयस चैट में इमोजी रिएक्शन और AI इमेज क्रिएशन हुआ और बेहतर

त्योहारी सीजन से पहले WhatsApp ने लॉन्च किए कई नए फीचर्स, AI से इमेज एनिमेशन और ग्रुप चैट अनुभव में बड़ा अपडेट

Ad

 
whatsapp
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने छुट्टियों और त्योहारी सीजन से पहले यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स का ऐलान किया है। इन नए अपडेट्स में मिस्ड कॉल पर मैसेज भेजने की सुविधा, ग्रुप वॉयस चैट में इमोजी रिएक्शन, AI से इमेज क्रिएशन और फोटो एनिमेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Ad
Ad
Ad

अब मिस्ड कॉल पर भेज सकेंगे वॉयस और वीडियो मैसेज

WhatsApp के नए फीचर के तहत अगर आप किसी को कॉल करते हैं और वह कॉल रिसीव नहीं करता, तो अब आप तुरंत वॉयस या वीडियो नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं। कॉल के प्रकार के अनुसार यह सुविधा मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इससे पारंपरिक वॉयसमेल की जरूरत लगभग खत्म हो जाएगी।

Ad

ग्रुप वॉयस चैट में इमोजी रिएक्शन की सुविधा

WhatsApp ने ग्रुप वॉयस चैट के दौरान इमोजी रिएक्शन का फीचर भी जोड़ा है। अब बातचीत के बीच बिना किसी को बाधित किए यूजर्स 👍, ❤️ या 🎉 जैसे इमोजी से अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे। यह फीचर खासतौर पर उन ग्रुप्स के लिए उपयोगी होगा, जहां एक साथ कई लोग बातचीत कर रहे होते हैं।

Ad

ग्रुप वीडियो कॉल में दिखेगा एक्टिव स्पीकर

ग्रुप वीडियो कॉल्स को और बेहतर बनाने के लिए WhatsApp अब उस व्यक्ति को हाइलाइट करेगा जो उस समय बोल रहा होगा। इससे यूजर्स को बातचीत समझने में आसानी होगी।

AI इमेज जनरेशन और एनिमेशन फीचर

WhatsApp ने Meta की नई AI टेक्नोलॉजी के जरिए इन-स्ट्रीम AI इमेज जनरेशन को भी बेहतर बनाया है। कंपनी ने Midjourney और Flux के साथ साझेदारी की है, जिससे यूजर्स अब खासतौर पर फेस्टिव और हॉलीडे ग्रीटिंग्स के लिए बेहतर AI इमेज बना सकेंगे।

इसके साथ ही अब यूजर्स किसी भी फोटो को AI की मदद से शॉर्ट वीडियो में बदल सकते हैं। Meta AI चैट प्रॉम्प्ट के जरिए तस्वीरों को एनिमेट कर WhatsApp चैट या स्टेटस में शेयर किया जा सकेगा।

डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया मीडिया टैब

WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन में एक नया मीडिया टैब भी जोड़ा गया है। इसके अलावा लिंक प्रीव्यू का लुक अपडेट किया गया है, जिससे लंबे URL अब चैट को अव्यवस्थित नहीं करेंगे।
WhatsApp Status में नए स्टिकर्स जोड़े गए हैं। वहीं, Channels फीचर में अब ‘Questions’ का विकल्प मिलेगा, जिससे चैनल एडमिन्स यूजर्स के साथ बेहतर इंटरैक्शन कर सकेंगे।

WhatsApp के ये नए फीचर्स आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाएंगे। माना जा रहा है कि ये अपडेट्स खासतौर पर क्रिसमस और न्यू ईयर चैट्स को और मजेदार बनाएंगे।
 

Ad