Movie prime
Ad

Bharti Singh बनीं दोबारा मां: Laughter Chefs 3 के सितारों ने सेट पर मनाया जश्न, मिठाइयां बांटीं


Tejasswi Prakash, Krushna Abhishek और Aly Goni समेत पूरी टीम ने खुशी बांटी; Bharti-Son Haarsh के घर गूंजी किलकारी, दूसरे बेटे का जन्म
 

Ad

 
Bharti singh
WhatsApp Group Join Now

Ad

नई दिल्ली। कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। सुबह (19 दिसंबर) उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद उनके शो Laughter Chefs Season 3 के सेट पर धूम देखने को मिली। शो की पूरी कास्ट और क्रू ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया और इस खास मौके पर मीडिया से भी रुबरु हुए।

Ad
Ad
Ad

Laughter Chefs 3 के कलाकार -कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, तेजस्वी प्रकाश, जन्नत जुबैर और कश्मीरा शाह समेत कई सितारों ने मौके पर मौजूद रहकर खुशियां बांटीं। तस्वीरों और वीडियो में कलाकार खुशी से मिठाइयां बांटते नजर आए।

पुरुष कलाकारों ने खुश होकर कहा-“हम मामा बन गए,” वहीं महिला कलाकारों ने मुस्कुराते हुए कहा -“हम मासी बन गए, काजू आ गया।”

Ad

सेट पर मस्ती, हंसी और प्यार का माहौल

अली गोनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा -“अब गोला और बारूद दोनों आ गए हैं…”
उनकी बात सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े।

कश्मीरा शाह भी बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने कहा -“अब चिकू-पीकू का भी फ्रेंड आ गया… मेरे दो लड़के, उनके दो दोस्त आ गए।”

Ad

परिवार जैसी बॉन्डिंग, टीम ने पहले भी किया था सेलिब्रेशन

बताया जा रहा है कि Laughter Chefs की टीम भारती के बेहद करीब है और शूटिंग के दौरान सभी सितारे पारिवारिक रिश्ता साझा करते हैं। भारती की डिलीवरी से पहले टीम ने उनके लिए बेबी शॉवर सरप्राइज भी आयोजित किया था, जिसमें केक, डांस और ढेर सारी मस्ती देखने को मिली थी।

पहले से हैं बेटे ‘गोला’ के माता-पिता

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पहले से ही तीन वर्षीय बेटे लक्ष्य उर्फ ‘गोला’ के माता-पिता हैं। April 2022 में गोला का जन्म हुआ था। कपल ने सितंबर 2025 में स्विट्जरलैंड ट्रिप के दौरान दूसरी बार पैरेंटहुड की घोषणा की थी।

नए बच्चे को लेकर भारती-हर्ष की इच्छा थी कि बेटी हो, लेकिन उन्होंने हमेशा कहा कि बच्चे का स्वस्थ होना सबसे जरूरी है।

शो सेट पर खुशी की लहर

टीम के सदस्यों ने कहा कि भारती हमेशा सेट पर ऊर्जा और खुशी लेकर आती हैं और उनकी वापसी का सभी इंतजार कर रहे हैं। टीम जल्द ही बच्चे से मिलने की तैयारी कर रही है।
 

Ad