Movie prime
Ad

Baaghi 4 Teaser Out : टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ का टीजर रिलीज, बोले फैंस- सस्ता एनिमल पार्क

Ad

 
Baaghi
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

Baaghi 4 Teaser Out : टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट सीक्वल फिल्म ‘बागी 4’ का धमाकेदार टीजर जारी हो गया है। इस बार कहानी में टाइगर श्रॉफ के साथ सोनम बाजवा, संजय दत्त और मिस यूनिवर्स रह चुकीं हरनाज संधू नजर आने वाली हैं। खास बात यह है कि ‘बागी 4’ हरनाज संधू की पहली बॉलीवुड फिल्म है। 1 मिनट 49 सेकंड के इस टीजर में जबरदस्त एक्शन, खून-खराबा और रोमांचक डायलॉग्स देखने को मिलते हैं। हिंसा के मामले में यह टीजर ‘एनिमल’ को भी पीछे छोड़ देता है।

Ad
Ad
Ad

टीजर में भरपूर इमोशन और सस्पेंस


टीजर की शुरुआत भावुक दृश्यों से होती है, जहां टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा, संजय दत्त और हरनाज संधू सभी के चेहरे पर आंसू हैं। लेकिन अगले ही पल ये सभी किरदार खून की नदियां बहाते नजर आते हैं। कहानी में यह पहचान पाना मुश्किल है कि असली हीरो कौन है और विलेन कौन।

Ad
Ad

टाइगर श्रॉफ का खतरनाक अंदाज

टीजर में टाइगर श्रॉफ को एक्शन के सबसे बर्बर रूप में देखा जा सकता है, किसी के सीने से सरिया निकालना, दुश्मन को जो हथियार मिले उसी से खत्म करना, चाकू खोपड़ी में घुसाना या रोड से गला दबाना, उन्होंने हर सीन में हिंसा की हदें तोड़ दी हैं।

Ad

संजय दत्त का रौद्र रूप

संजय दत्त खंजर से दुश्मनों के गले काटते दिखते हैं। उनकी बेरहमी इतनी है कि वे लोगों को इस तरह खत्म कर रहे हैं, जैसे कोई सब्जी काट रहा हो। उनके चेहरे पर बदले की आग और आंखों में खून का सैलाब झलकता है।

सोनम बाजवा का हैरान करने वाला एक्शन

जहां लोग सोच रहे थे कि सोनम बाजवा सिर्फ ग्लैमर जोड़ेंगी, वहीं टीजर में वह किचन में खतरनाक हमला करते हुए नजर आती हैं। चाकू से लगातार वार कर वह सामने वाले को मौत के घाट उतार देती हैं।

हरनाज संधू की धमाकेदार शुरुआत

अपनी पहली ही फिल्म में हरनाज संधू ने बेजोड़ एक्शन दिखाया है। दोनों हाथों से चाकू चलाना, तलवार से वार करना और चेहरे पर खून के छींटों के साथ गुस्से से दुश्मनों का सामना करना, उनका यह अंदाज चौंकाने वाला है।

टीजर में एक ऐसा सीन है जिसमें टाइगर श्रॉफ किसी का हाथ काट देते हैं, जबकि संजय दत्त उसी कटे हुए हाथ में आग लगाकर सिगार जलाते हैं। यह पल इतना खौफनाक है कि दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएं।

फैंस रिएक्शन 

टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं तेज़ी से सामने आ रही हैं। कुछ फैंस ने इसे देखकर मज़ाकिया कमेंट किए, तो कुछ ने आलोचना भी की। एक यूज़र ने लिखा, "इसमें तो एनिमल का हॉलवे वाला सीन भी कॉपी कर लिया गया है"। वहीं, एक अन्य ने तंज कसते हुए कमेंट किया, "सस्ता एनिमल पार्क"। इसके अलावा, कुछ दर्शकों ने फिल्म की मौलिकता पर सवाल उठाते हुए लिखा, "यह तो मार्को के कैरेक्टर की नकल लग रही है"। कुल मिलाकर, टीजर को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह के साथ-साथ आलोचना का भी माहौल है।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB