Movie prime
Ad

अक्षरा सिंह ने ‘घर वाली-बाहर वाली’ रील से मचाया धमाल, फैंस बोले– “यह तो पवन सिंह पर फिट बैठता है”

भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह का नया गाना ‘चल जाईब मायके’ रिलीज होते ही वायरल, प्रमोशन के लिए शेयर की फनी रील में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर तंज; फैंस ने पवन सिंह से जोड़ा वीडियो

Ad

 
Akshara Singh
WhatsApp Group Join Now

Ad

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया गाना ‘चल जाईब मायके’ रिलीज हो गया है। इस गाने के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। अक्षरा इस गाने के प्रमोशन में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। लेकिन उन्होंने इस बार एक अनोखा और मजेदार तरीका अपनाया — एक फनी रील के जरिए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर तंज कसकर।

Ad
Ad

अक्षरा सिंह की वायरल रील में क्या है खास?

अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर भोजपुरी कॉमेडियन मिंटुआ के साथ एक रील शेयर की है।
वीडियो में अक्षरा गुस्से में कहती हैं -
 “अरे धोखेबाज! पहले से शादीशुदा होकर हमरा से ब्याह करे ला।”

इस पर मिंटुआ जवाब देते हैं —

Ad

 “हम बहुत प्यार करते हैं।”

अक्षरा पूछती हैं —

“किससे मुझसे या उससे?”

तो मिंटुआ कहते हैं —

“घर में उससे और बाहर तुमसे।”

यह सुनते ही अक्षरा कुर्सी लेकर मिंटुआ को मारने के लिए पीछे भागती हैं।
इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए अक्षरा ने कैप्शन लिखा —
 “घर वाली, बाहर वाली।”


फैंस के रिएक्शन – “पवन सिंह पर तंज तो नहीं?”

अक्षरा सिंह की इस रील को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। कई यूजर्स इसे भोजपुरी स्टार पवन सिंह से जोड़कर देख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा —
 “यह तो पवन सिंह पर ही फिट बैठता है।”
दूसरे ने कहा —
 “बहुत सही टाइमिंग है इस वीडियो की।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा —
 “कौन-कौन को लगता है कि ये पवन सिंह के लिए है?”

बता दें, एक वक्त था जब अक्षरा सिंह और पवन सिंह के अफेयर की खबरें मीडिया की सुर्खियों में रहती थीं। लेकिन दोनों का रिश्ता काफी विवादों के बीच खत्म हो गया था।

Ad

Screen1

screen

screen

Pawan singh

पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह का विवाद

पवन सिंह इन दिनों अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में ज्योति सिंह एक्टर के घर पहुंचीं और फूट-फूटकर रो पड़ीं।
इस दौरान हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ज्योति ने आरोप लगाया कि - “पवन सिंह हमारे सामने एक लड़की को होटल ले गए थे, पत्नी होने के नाते ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।”

ऐसे में जब अक्षरा सिंह ने यह ‘घर वाली-बाहर वाली’ रील शेयर की, तो फैंस ने इसे सीधे पवन सिंह के विवाद से जोड़ दिया।

गाने ‘चल जाईब मायके’ को मिल रहा प्यार

अक्षरा सिंह का नया गाना ‘चल जाईब मायके’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। फैंस गाने की कहानी, लिरिक्स और अक्षरा के एक्सप्रेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस गाने को अक्षरा ने अपनी आवाज में गाया है और यह उनकी पर्सनैलिटी के बिल्कुल अनुरूप लग रहा है।

 
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB