अभिनेता गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, बेहोश होने के बाद मुंबई के अस्पताल में भर्ती
घर पर अचानक बेहोश हुए गोविंदा, जुहू क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती; डॉक्टर्स की निगरानी में चल रहा इलाज, हालत स्थिर बताई जा रही
Nov 12, 2025, 11:27 IST
WhatsApp
Group
Join Now

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा की तबीयत अचानक बिगड़ने से उन्हें मुंबई के जुहू क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गोविंदा अपने घर पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
गोविंदा की सेहत को लेकर उनके करीबी दोस्त और वकील ललित बिंदल ने बताया कि अभिनेता कुछ समय से असहज महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, “सभी टेस्ट पूरे हो चुके हैं, अब रिपोर्ट्स और न्यूरो कंसल्टेशन का इंतजार है।”
खास बात यह है कि अपनी तबीयत बिगड़ने से ठीक एक दिन पहले गोविंदा ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने गए थे।



एक साल में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए गोविंदा
यह पहली बार नहीं है जब गोविंदा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा हो। पिछले साल अक्टूबर 2024 में भी उन्हें गंभीर चोट लगने के कारण भर्ती होना पड़ा था। उस वक्त उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गलती से गोली चल गई थी, जो उनके घुटने में जा लगी थी।

इस हादसे के बाद गोविंदा ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि घटना उस वक्त हुई जब वे सुबह 5 बजे कोलकाता रवाना होने की तैयारी कर रहे थे। अचानक गिरने के बाद गोली चल गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उस दौरान वे तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती रहे थे।

फिलहाल हालत स्थिर, रिपोर्ट का इंतजार
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक गोविंदा की स्थिति कंट्रोल में है और आगे की चिकित्सा रिपोर्ट्स आने के बाद अगला कदम तय किया जाएगा। अभिनेता के परिवार की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन करीबियों का कहना है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे।


