Movie prime

95 फीसदी भारतीय महिलाओं को पता ही नहीं सेक्स प्लेजर है, उन्हें सिर्फ मर्दों को... 

Ad

 
nina gupta
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

दिल्ली,भदैनी मिरर।  अपने बयानों के लिए चर्चा  में रहने वाली नीना गुप्ता ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे लोग चौंक गए है. उन्होंने कहा कि सेक्स को भारत में ओवररेटेड बना दिया गया है. 95 फीसदी भारतीय महिलाओं को पता ही नहीं कि सेक्स प्लेजर है. हालाँकि उन्होंने इंटरव्यू के दौरान प्रोफेशनल कारणों से उम्र बताने से मना कर दिया. 

Ad


नीना गुप्ता हाल ही के दिनों में लिली सिंह को इंटरव्यू दे रही है. उन्होंने बेवकी से सभी प्रश्नों का जबाब देते हुए कहा कि उस समय को याद करिए जब महिलाएं "सेक्स को फुसफुसाकर" कहती थी. उन्होंने कहा अब यह बदल गया है, अब हम फुसफुसाकर नहीं बोलते है क्योंकि मुझे लगता है कि यह ओवररेटेड चीज है.  और मुझे महिलाओं और सेक्स के लिए बहुत दुख होता है. नीना गुप्ता से जब पूछा गया कि वो महिलाओं के लिए क्यों दुखी महसूस करती हैं तो उन्होंने कहा क्योंकि भारत में 95 प्रतिशत महिलाओं को मालूम ही नहीं है कि सेक्स एंजॉय करने के लिए होता है.

Ad

BNS

आगे कहा कि उन्हें लगता है सेक्स मर्दो को खुश रखने और बच्चा पैदा करने के लिए होता है. उन्होंने कहा कि स्टूडियो में जितने लोग है वह भारत में अल्पसंख्यक है, लेकिन अधिकतम लोगों के लिए, ये प्लेजर नहीं है. तो इसलिए ये बहुत ही ओवररेटेड है.

उम्र कभी नहीं बताउंगी 

Ad

नीना गुप्ता से पूछा गया कि उनकी उम्र क्या है तो उन्होंने जबाब में कहा कि वह इसे कभी नहीं बताएंगी, कहा कि पता है क्यों? क्योकि वह अपनी उम्र से काफी ज्यादा यंग लगती है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें पहले से ही बूढी औरतों के रोल मिलते है, ऐसे में यदि उम्र का खुलासा करुँगी तो न जाने फिर मुझे क्या रोल ऑफर होंगे. मुझे कुछ भी नहीं मिलेगा. तो प्रोफेशनल कारणों की वजह से मैं नहीं बताउंगी।

Navneeta

Ad

Ad