Movie prime
Ad

71st National Film Awards 2024: मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, शाहरुख खान- विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर, रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस

मोहनलाल को मिला भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान, विज्ञान भवन में आयोजित हुआ 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह

Ad

 
71st national film awards
WhatsApp Group Join Now

Ad

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर

रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

जानें पूरी लिस्ट – फीचर और नॉन-फीचर फिल्मों के विजेता

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (71st National Film Awards 2024) का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में 23 सितंबर को हुआ। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गजों और नई पीढ़ी के सितारों को अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया।

Ad
Ad
Ad

मोहनलाल को मिला दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड प्रदान किया गया। वह पिछले साढ़े चार दशकों से फिल्मों में सक्रिय हैं और अपने अभिनय कौशल से उन्हें The Complete Actor कहा जाता है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि – “मोहनलाल जी ने कोमल से कोमलतम और कठोर से कठोरतम भावों को सहजता से प्रस्तुत किया है। उनका काम भारतीय चेतना को जोड़ता है और विश्व सिनेमा में भारत की पहचान को मजबूत करता है।”

Ad

शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बने बेस्ट एक्टर

इस बार बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड शाहरुख खान (‘जवान’) और विक्रांत मैसी (‘12th फेल’) को संयुक्त रूप से मिला। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रानी मुखर्जी ने अपनी दमदार फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए जीता।

Ad

विकास बहल निर्देशित ‘12th फेल’ को इस साल की बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब मिला। हिंदी फिल्मों में ‘कटहल’ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। वहीं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बेस्ट पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड जीता।

पूरी लिस्ट – 71st National Film Awards Winners 2024

फीचर फिल्म कैटेगरी

  • बेस्ट एक्टर – शाहरुख खान (‘जवान’), विक्रांत मैसी (‘12th फेल’)
  • बेस्ट एक्ट्रेस – रानी मुखर्जी (‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’)
  • बेस्ट फीचर फिल्म – ‘12th फेल’
  • बेस्ट हिंदी फिल्म – ‘कटहल’
  • बेस्ट पॉपुलर फिल्म – ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’
  • बेस्ट डायरेक्शन – सुदिप्तो सेन (‘द केरल स्टोरी’)
  • बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग नेशनल/सोशल वैल्यूज – ‘सैम बहादुर’
  • बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर– आशीष बेंडे (‘आत्मपॅम्फ्लेट’, मराठी)
  • बेस्ट एनिमेशन/वीएफएक्स फिल्म – ‘हनु-मान’ (तेलुगू)
  • बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म – ‘नाल 2’ (मराठी)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर – विजय राघवन (‘पुक्कलम’), सोमू भास्कर (‘पार्किंग’)
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – उर्वशी (‘उल्लुझुकु’), जानकी बोडीवाला (‘वश’)
  • बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन – जीवी प्रकाश कुमार (‘वाथी’, तमिल)
  • बेस्ट लिरिक्स – कासला श्याम (‘बलगम’, तेलुगू)
  • बेस्ट कोरियोग्राफी – वैभवी मर्चेंट (‘ढिंढोरा बाजे’, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
  • बेस्ट एक्शन डायरेक्शन – ‘हनु-मान’ (तेलुगू)
  • बेस्ट री-रिकॉर्डिंग/मिक्सिंग (स्पेशल मेंशन) – ‘एनिमल’ (एमआर राजाकृष्णन)
  • क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में – कन्नड़: कंडीलू, तेलुगू: भगवंत केसरी, तमिल: पार्किंग, पंजाबी: गोड्डे गोड्डे चा, मराठी: श्यामचि आई, मलयालम: उल्लुझुकु, ओडिया: पुष्कर, बंगाली: डीप फ्रीज, असमी: रोंगातपु, गुजराती: वश, गारो: रिमदोगितांगा।

 नॉन-फीचर फिल्म कैटेगरी

  1. बेस्ट नॉन-फीचर फिल्म – ‘द फ्लॉवरिंग मैन’ (हिंदी)
  2. बेस्ट शॉर्ट फिल्म – ‘गिद्ध द स्कैवेंजर’ (हिंदी)
  3. बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म – ‘गॉड वल्चर एंड ह्यूमन’ (इंग्लिश)
  4. बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग सोशल वैल्यूज – ‘द साइलेंट एपिडेमिक’ (हिंदी)
  5. बेस्ट डायरेक्टर – पीयूष ठाकुर (‘द फर्स्ट फिल्म’, हिंदी)
  6. बेस्ट सिनेमेटोग्राफी – ‘लिटिल विंग्स’ (तमिल)
  7. बेस्ट एडिटिंग – नीलाद्री रॉय (‘मूविंग फोकस’, इंग्लिश)
  8. बेस्ट वॉइस ओवर – हरिकृष्ण एस (‘द सैक्रेड जैक: एक्सप्लोरिंग द ट्री विशेज’)

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB