Home अपराध रोहनिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, फरार बदमाश की तलाश जारी

रोहनिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, फरार बदमाश की तलाश जारी

by Ankita Yadav
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया इलाके के नखाइन गांव में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार संदिग्ध बदमाश इलाके में घूम रहे हैं। इसके बाद रोहनिया और मंडुवाडीह पुलिस ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी की।

पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने टांग में लगी है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही मौके पर एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी और एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे है। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है।

एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिल से दो बदमाश आते दिखाई दिए। बदमाशों का पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन इशारा किए जाने के बाद भी वह नहीं रुके और पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने गोली चलाई, जिसमें एक बदमाश बेदी पटेल को गोली लगी है। उसको अस्पताल भेजा गया है। वहीं अन्य फरार बदमाश की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई है।

घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल सका।

फिलहाल, पुलिस अब फरार बदमाश और पूरे गिरोह की तलाश में जुटी है। मामले की जांच जारी है।

Social Share
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image
Ad Image

You may also like

Leave a Comment