Home वाराणसी जानलेवा हमला, मारपीट और गाली गलौज करने वाले कैथी टोल प्लाजा के आठ कर्मचारी अरेस्ट…

जानलेवा हमला, मारपीट और गाली गलौज करने वाले कैथी टोल प्लाजा के आठ कर्मचारी अरेस्ट…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैथी टोल प्लाजा पर यात्रियों से मारपीट, गाली-गलौज व जानलेवा हमले वाले आठ कर्मचारियों को चौबेपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है. डिहवा लखमनपुर (सादियाबाद) गाजीपुर निवासी रामाशीष राजभर परिवार के साथ मार्कण्डेय महादेव दर्शन-पूजन करने गए थे. आरोप है कि टोल कटवाने के बाद भी वापस लौटते समय टोलकर्मियों ने उनके साथ मारपीट और गाड़ी में बैठे महिलाओं से बुरा बर्ताव किया.

Ad Image
Ad Image

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान  नरायनपुर (चौबेपुर) निवासी विनय चौहान, विशुनपुरा (साहबगंज) चन्दौली निवासी रजनीकान्त यादव, अमादपुर तिलमोकरम (धानापुर) चन्दौली निवासी सूरज वर्मा, नवाब साहब का फाटक मार्टिनगंज (कोतवाली) गाजीपुर निवासी सूरज कुमार, पन्दह (सिकन्दपुर) बलिया निवासी अंकित कुमार, कादीपुर खुर्द (चौबेपुर) निवासी रामदुलार यादव, गिरधरपुर ( चौबेपुर) निवासी विमल कुमार चौबे और कैमद्रासपुर (बेगुनिया पाडा) गंजम (उड़ीसा) निवासी कृष्णा सेठी के रुप में हुई है. सबकी गिरफ्तारी पुलिस ने कैथी (वाराणसी) टोल प्लाजा से हुई है.

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment