Home वाराणसी कैंसर इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल में होगी स्टीरियोटैक्सी तकनीक पर एजुकेशनल ट्रेनिंग, देश भर के सैकड़ों चिकित्सक लेंगे हिस्सा…

कैंसर इलाज के लिए एपेक्स हॉस्पिटल में होगी स्टीरियोटैक्सी तकनीक पर एजुकेशनल ट्रेनिंग, देश भर के सैकड़ों चिकित्सक लेंगे हिस्सा…

by Bhadaini Mirror
0 comments

वाराणसी। हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट द्वारा उत्तरी भारत में पहली रेडिएशन की एडवांस्ड तकनीक “स्टीरियोटैक्सी कैंसर के इलाज के लिए रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट एवं मेडिकल फिजिस्ट हेतु एक दिवसीय अग्रणी स्टीरियोटैक्सी व्याख्यानों की एक व्यापक श्रृंखला एवं व्यावहारिक कार्यशाला प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार 4 मई को एपेक्स एकेडेमी ऐक्टिविटी के अंतर्गत किया गया है.

Ad Image
Ad Image

एपेक्स हॉस्पिटल के चेययरमैन डॉ एसके सिंह, एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर इंस्टिट्यूट की एचओडी एवं निर्देशिका क्लीनिकल ऑनकोलॉजिस्ट डॉ अंकिता पटेल, रेडिएशन सेफ्टी ऑफिसर डॉ उपेन्द्र गिरी, ऑनको रिहैब विशेषज्ञ डॉ दिबयेन्दु रॉय द्वारा प्रेसवार्ता में अवगत कराया गया कि स्टीरियोटेक्सी मास्टरक्लास का उ‌द्देश्य नवीनतम तकनीकों द्वारा कम समय में सटीक विधि से सामान्य कोशिकाओं कम से कम क्षति पहुंचाए महत्वपूर्ण नैदानिक परिदृश्यों एवं कैंसर पुनर्वास को संबोधित करना है.

Ad Image
Ad Image

इस पद्धति द्वारा शरीर के किसी भी हिस्से जहां सर्जरी की संभावनाएँ कम होती है जैसे ब्रेन, फेफड़े, लिवर आदि में, उसे लक्ष्यबद्ध करके है केवल उसे ही हाई डोज़ रेडिएशन द्वारा न्यूनतम विषाक्ता के साथ कैंसर का इलाज किया जाता है. स्टेरियोटेक्सी कैंसर के इलाज की नवीनतम पद्धति है जिसमे हाई डोज़ रेडिएशन एक बहुत छोटे 3 सेमी या उससे भी छोटे एरिया में लक्ष्य बद्ध रेडिएशन देते हैं और जो इलाज पहले तीन से पाँच हफ्ते चलता था इससे एक से पाँच दिनों में ही हो जाता है. एसबीआरटी के उपयोग के लिए संपूर्ण उपचार प्रक्रिया में 1 मिमी से भी कम सटीकता की आवश्यकता होती है. ऐसी सटीकता आधुनिक इमेजिंग, सिमुलेशन, योजना और खुराक वितरण प्रौ‌द्योगिकियों के एकीकरण के माध्यम से हासिल की जाती है. ब्रेन कैंसर के इलाज के लिए स्टीरियोटेक्सी रेडिएशन सर्जरी अत्यत सफल एव कॉस्ट-इफेक्टिव होती है. इस पद्धति में नवीनतम तकनीक वाले उपकरण जैसे हाई डेफनीशन वर्शा एचडी, एक्टिव ब्रीदिंग कोऑर्डिनेटर, हेक्सा पॉड, फैन्टम, मल्टी लीफ कोलोमेटर आदि का प्रयोग होता है। ये सभी सुविधाएँ एपेक्स हॉस्पिटल कैंसर संस्थान में उपलब्ध है.

Ad Image
Ad Image
Ad Image

देश भर के विभिन्न प्रदेशों से पंजीकृत 100 कैंसर चिकित्सक, विशेषज्ञ, पीजी छात्र एवं मेडिकल फिज़िसिस्ट, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देश भर के अग्रणी संस्थानों एचसीजी मुंबई, मैक्स दिल्ली, अपोलो चेन्नई एवं कोलकता, एम्स नागपुर, महात्मा गांधी कैंसर संस्थान विशाखापत्तनम, पारस गुरुग्राम, फोर्टिस गुरुग्राम, कामाक्षी हॉस्पिटल चेन्नई, एपेक्स वाराणसी, टाटा मुंबई एवं वाराणसी, आईएमएस बीएचयू, मोतीलाल एवं कमला नेहरू प्रयागराज, कैंसर हॉस्पिटल गोरखपुर, लंग क्लिनिक वाराणसी से आमत्रित कैंसर विशेषज्ञों एवं सम्मानित सकाय सदस्यों द्वारा प्रस्तुत एक समृद्ध व्याख्यान श्रृंखला एवं एबीसी पर हँड्स ऑन वर्कशॉप होगा जिसमें एपेक्स में उपलब्ध इस तकनीक पर मंथन करते हुए किस प्रकार इसका प्रयोग कर इलाज करने हेतु प्रतिभागी कैंसर चिकित्सक, विशेषज्ञ, पीजी छात्र एवं मेडिकल फिज़िसिस्ट, प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Ad Image
Ad Image

Ad Image
Social Share

You may also like

Leave a Comment