Movie prime
Ad

वाराणसी: डॉ. जयशीला पाण्डेय का 86वां जन्मदिवस डोमरी बाल विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया

शिक्षा जगत को 40 वर्षों तक समर्पित रहीं डॉ. जयशीला पाण्डेय,  सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या और "बाल विश्वविद्यालय" की संस्थापिका

Ad

 
bal Vidyalaya
WhatsApp Group Join Now

Ad

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी के नाम पर डिग्री कॉलेज की स्थापना में अहम योगदान

वाराणसी।  शिक्षा जगत में अपने अथक योगदान और समर्पण के लिए विख्यात डॉ. जयशीला पाण्डेय का 86वां जन्म दिवस आज (26 सितंबर 2025) को डोमरी, प्रहलादघाट स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके शिक्षा क्षेत्र में दिए गए अद्वितीय योगदान को याद किया।

Ad
Ad
Ad

डॉ. पाण्डेय ने अपने जीवन के 40 स्वर्णिम वर्ष शिक्षा जगत को समर्पित किए। वे लंबे समय तक सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या रहीं। उनके ही प्रयासों से "बाल विश्वविद्यालय" नामक संस्था की स्थापना हुई, जो आज प्रहलादघाट और डोमरी में संचालित है और अनेक विद्यार्थियों को शिक्षा का अवसर प्रदान कर रही है।

Ad

उनके पुण्य प्रताप से ही उनके पिताजी आचार्य सीताराम चतुर्वेदी के नाम से एक डिग्री कॉलेज की स्थापना भी संभव हो पाई। उल्लेखनीय है कि शिक्षा जगत में इतना योगदान देने के बावजूद डॉ. पाण्डेय ने कभी शासन से शैक्षणिक पुरस्कार प्राप्त करने के लिए स्वयं को नामित नहीं किया।

Ad

इसके अलावा, डॉ. पाण्डेय ने बीस से अधिक नाटक लिखे और उनका मंचन भी किया, जिससे साहित्य और रंगमंच की दुनिया में भी उन्होंने अमिट छाप छोड़ी।

जन्मदिन के अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि डॉ. जयशीला पाण्डेय नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके मार्गदर्शन और विचार शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देते रहेंगे।

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB