Movie prime
Ad

वाराणसी: विश्व पर्यटन दिवस पर जागरूकता रैली, रामनगर किला बना आकर्षण

छात्राओं ने पोस्टर और स्लोगन से दिया सतत पर्यटन का संदेश, पर्यटकों को तिलक और गुलाब देकर दी बधाई

Ad

 
ASCMV
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी। आज दिनांक 27 सितंबर 2025, शनिवार को आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय, डोमरी (पड़ाव), रामनगर में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर छात्राओं और शिक्षकों ने विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

छात्राओं ने रामनगर किला के सामने रंग-बिरंगे पोस्टर और स्लोगन प्रस्तुत किए तथा आने वाले पर्यटकों को तिलक और गुलाब का फूल भेंट कर पर्यटन दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को रामनगर किला की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता के बारे में भी बताया।

Ad
Ad

ASCMV

जागरूकता रैली और पोस्टर प्रदर्शनी

महाविद्यालय की छात्राओं ने “Ramnagar – A Glimpse into Royal and Cultural Heritage” थीम पर आकर्षक पोस्टर बनाए। रामनगर चौराहे से किला तक रैली निकालकर लोगों को पर्यटन के महत्व और 2025 की थीम “पर्यटन और सतत परिवर्तन” से अवगत कराया।

Ad

शिक्षकों के विचार

डॉ. अरुण कुमार दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों ने भारत के पर्यटन क्षेत्र को सतत और समावेशी बनाया है।
कार्यक्रम समन्वयक सोफिया खानम ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को UNWTO की पहल पर मनाया जाता है। 2025 की थीम पीएम मोदी के विकास और विरासत एजेंडे को साकार करती है।
डॉ. लक्ष्मी ने कहा कि पर्यटन की चर्चा में काशी और रामनगर का नाम हमेशा जुड़ता है, क्योंकि यह गंगा पार स्थित एक जीवंत सांस्कृतिक धरोहर है।

Ad

कार्यक्रम में उपस्थिति

इस अवसर पर डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. प्रतिमा राय, दीपक गुप्ता, सीमा मिश्रा, वैशाली पांडेय, नेहा सिंह, डॉ. सुप्रिया दुबे, मुकेश गुप्ता, शाहिना अंसारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ और छात्राएँ उपस्थित रहे।

 
Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB