Movie prime
Ad

वाराणसी के डोमरी बाल विद्यालय में हवाई हमले की मॉक ड्रिल, छात्रों को दिया गया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

Ad

 
bvms
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड कोतवाली के तहत बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव में गुरुवार को एक व्यापक "मॉक ड्रिल" का आयोजन किया गया। यह अभ्यास प्रातः 10 बजे आरंभ हुआ और इसका उद्देश्य आपदा की स्थिति, विशेषकर हवाई हमले की आशंका के दौरान सुरक्षा उपायों की जानकारी देना था।

Ad
Ad

इस मॉक ड्रिल में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सायरन के माध्यम से हवाई हमले की पूर्व सूचना मिलने की स्थिति में क्या करना है, शेल्टर कैसे लिया जाए, और जीवन की रक्षा हेतु कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए-इस बारे में प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान किया गया। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अभ्यास में भाग लिया और दिखाया कि वे संकट की घड़ी में किस प्रकार संयम और सजगता से कार्य कर सकते हैं।

Ad
Ad

नागरिक सुरक्षा अधिकारियों की अहम भूमिका

bvms

इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का निर्देशन नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड कोतवाली के सहायक उप नियंत्रक के सूचीबद्ध दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया।
प्रशिक्षण का संचालन स्टाफ ऑफिसर चन्दन चौधरी और डिविजन वार्डेन कन्हैया लाल यादव ने किया। साथ ही पोस्ट वार्डेन श्याम सुन्दर, धर्मेन्द्र गौतम, कामेश्वर पाठक, जयशंकर, नैन्सी ओझा, अनुज अग्रवाल, दिवेश, संजय गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह समेत कई अन्य वार्डेन और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Ad

नेतृत्व और संदेश

विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी (डोमरी शाखा), स्नेहलता पाण्डेय (प्रहलाद घाट शाखा) और विद्यालय निदेशक मुकुल पाण्डेय ने इस मॉक ड्रिल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल छात्र बल्कि शिक्षक व अभिभावक भी जागरूक होते हैं।
निदेशक मुकुल पाण्डेय ने कहा, "आपदा के समय घबराना नहीं चाहिए बल्कि अधिक से अधिक लोगों को प्रशिक्षित कर जान-माल की क्षति को कम करने में सहयोग करना चाहिए।"
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में आपातकालीन चेतना और स्व-सुरक्षा कौशल को विकसित करना था, जिसमें विद्यालय ने पूर्ण सहभागिता दिखाई।

bvms

Ad

Ad

FROM AROUND THE WEB