

वाराणसी: आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षा कार्यक्रम शुरू, छात्राओं को मिला मार्गदर्शन
नव प्रवेशी छात्राओं का तिलक व माल्यार्पण कर हुआ स्वागत, प्राध्यापकों ने पढ़ाई, शोध, पुस्तकालय व खेल गतिविधियों की दी जानकारी

Aug 19, 2025, 21:58 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी। रामनगर के डोमरी (पड़ाव) स्थित आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में सत्र 2025–26 के लिए बी.एससी., बी.कॉम., बी.बी.ए. और बी.ए. की छात्राओं का तीन दिवसीय दीक्षा कार्यक्रम (19, 20 और 21 अगस्त) बुधवार से प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य पंडित सीताराम चतुर्वेदी जी और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद नव प्रवेशी छात्राओं का तिलक कर स्वागत किया गया।



महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. सुनीति गुप्ता, डॉ. सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉ. प्रतिमा राय, दीपक कुमार गुप्ता, वैशाली पाण्डेय और लाइब्रेरियन श्रद्धा पाण्डेय ने छात्राओं को महाविद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं व अवसरों की जानकारी दी। इसमें पढ़ाई, परीक्षा प्रणाली, अनुसंधान, प्लेसमेंट, औषधीय उद्यान, पुस्तकालय, खेलकूद, योग व मेडिटेशन पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया गया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पाण्डेय (पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया) ने छात्राओं का स्वागत करते हुए कहा कि हर छात्रा को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें महाविद्यालय और परिवार का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राम नरेश शर्मा ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में जाना है, उस क्षेत्र का विशेष अध्ययन और तैयारी करना जरूरी है।
अंत में सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ दीक्षा कार्यक्रम के प्रथम दिन का समापन हुआ।

