UP Board के रिजल्ट जारी: हाईस्कूल में 90.11% और इंटरमीडिएट में 81.15% छात्र सफल
बेटियों ने फिर मारी बाज़ी: हाईस्कूल और इंटर दोनों में बालिकाओं का प्रदर्शन बेहतर




हाईस्कूल में 2545815 छात्रों ने दी परीक्षा, 90.11% रहे सफल
इंटरमीडिएट में 2598560 छात्रों ने लिया भाग, 81.15% हुए उत्तीर्ण
93.87% के साथ बालिकाएं हाईस्कूल में आगे, इंटर में भी बनाई बढ़त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। इस वर्ष भी छात्राओं ने सफलता का परचम लहराते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया।
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के मध्य 13 कार्यदिवसों में संपन्न हुईं। परीक्षाओं को 8,140 केंद्रों पर संपन्न करवाए गए है. परीक्षा के मूल्यांकन कार्य 19 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक 261 मूल्यांकन केंद्रों पर किया गया। हाईस्कूल उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 92,594 परीक्षकों द्वारा तो इंटरमीडिएट के 56,066 परीक्षकों द्वारा किया गया। प्रयोगात्मक परीक्षाएं (इंटर) की 1 से 21 फरवरी के मध्य 18,964 परीक्षकों द्वारा दो चरणों में संपन्न हुआ.

हाईस्कूल परीक्षा परिणाम (कक्षा 10वीं):
कुल परीक्षार्थी: 25,45,815
संस्थागत: 25,36,104
- व्यक्तिगत: 9,711
- बालक: 13,27,024
- बालिका: 12,18,791
- उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 22,94,122
- संस्थागत: 22,87,431 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.19%)
- व्यक्तिगत: 6,691 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 68.9%)

बालक उत्तीर्ण: 11,49,984 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 86.66%)
बालिका उत्तीर्ण: 11,44,138 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 93.87%)
बालिकाओं ने बालकों की तुलना में 7.21% अधिक सफलता अर्जित की है।
इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम (कक्षा 12वीं):
- कुल परीक्षार्थी: 25,98,560
- संस्थागत: 25,12,576
- व्यक्तिगत: 85,984
- बालक: 13,87,263
- बालिका: 12,11,297

- उत्तीर्ण परीक्षार्थी: 21,08,774
- संस्थागत: 20,38,884 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.15%)
- व्यक्तिगत: 69,890 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 81.28%)
बालक उत्तीर्ण: 10,62,616 (उत्तीर्ण प्रतिशत: 76.60%)
बालिकाओं का प्रदर्शन बालकों से 9.77% अधिक बेहतर रहा।
टॉपर्स की सूची पर एक नजर
10वीं टॅापर
हाईस्कूल के टॉपर्स में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत से प्रदेश में टॉप किया है। यश ने 587 अंक प्राप्त किए हैं। कक्षा 10वीं में दूसरे स्थान पर इटावा की अंशी तिवारी और बाराबंकी के अभिषेक कुमार यादव रहे, दोनों ने ही 97.67% अंक हासिल किए। वहीं, मुरादाबाद के मृदुल गर्ग ने 97.50% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है।
12वीं टॉपर:
इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक ने टॉप किया है। द्वितिय स्थान पर अंशी कटरा इटावा और अभिषेक यादव बाराबंकी के तीसरे नंबर पर हैं। तीसरे ही नंबर पर फैजाबाद की ऋतु गर्ग हैं।

