
वाराणसी के डोमरी स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, शिक्षकों को किया सम्मानित


वाराणसी। शिक्षक दिवस के अवसर पर 4 सितंबर 2025 को डोमरी स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को समर्पित रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मुकुल पांडेय और प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने डॉ. राधाकृष्णन जी के चित्र पर तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर की। इसके बाद बच्चों ने अपने शिक्षकों को माला पहनाकर और तिलक लगाकर सम्मानित किया तथा उनका आशीर्वाद लिया।



इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, संगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें देखकर पूरा विद्यालय आनंदित हो उठा। निदेशक मुकुल पांडेय ने अपने संबोधन में छात्रों को डॉ. राधाकृष्णन जी के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी और कहा कि शिक्षा ही बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाती है।

प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने इस मौके पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया और कहा कि शिक्षक ही समाज के वास्तविक निर्माता होते हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे अपने गुरुओं का सदैव सम्मान करें और उनके बताए रास्ते पर चलकर सफलता प्राप्त करें। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ।

\

