Movie prime

सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा में मेधावियों का हुआ सम्मान

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की  रजिस्टार डॉ दीप्ति मिश्रा ने किया  वरुणा कॉलेज के मेधावियों का सम्मान

Ad

 
sunbeam varuna
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

अभिनंदन" टॉपर्स फेलिसिटेशन कार्यक्रम में मेधावियों को दिया गया मेडल और स्मृति चिह्न 

वाराणसी,भदैनी मिरर।  सनबीम विमेंस कॉलेज वरुणा के प्रांगण में मेधावियों को सम्मानित करने के लिए अभिनंदन 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की रजिस्टार डॉ दीप्ति मिश्रा ,सनबीम  समूह के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ,वाइस चेयरपर्सन  भारती मधोक ,निदेशिका अमृता बर्मन, ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. सनबीम  समूह के चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ,वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक ने  मुख्य अतिथि डॉ दीप्ति मिश्रा का स्वागत एवं अभिनंदन किया.

Ad

PMC Hospital

बीकॉम की छात्रा अंकिता को विश्वविद्यालय में गोल्ड मेडल प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया इसके साथ ही बीबीए की छात्रा आदित्य पांडेय ने द्वितीय स्थान तथा बीएससी की छात्रा शालिनी सिंह ने छठा स्थान विश्वविद्यालय में प्राप्त करने के लिए उन्हें भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. इसके पश्चात सभी संकायों के मेधावियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,साथ ही विषयों में टॉप करने वाली छात्राओं को भी  प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया. 

Ad

BNS

अपने संबोधन समूह में वाइस चेयरपर्सन डॉ दीपक मधोक ने कहा कि इन  छात्राओं को सम्मानित करना अत्यंत ही प्रसन्नता और गौरव का क्षण है यह जीवन में ऐसे ही निरंतर उपलब्धियों को प्राप्त करती रहे. वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक ने कहा कि छात्राएं ऐसे ही सफलता के नए कृतिमान गढ़ती रहे, और समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करें की नारी भी हर उपलब्धि को प्राप्त कर सकती है. अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजीव सिंह ने सभी को धन्यवाद  ज्ञापित किया।

Ad

Navneeta
 

Ad

Ad