बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में हुआ अंक पत्र का वितरण, होनहार छात्रों का हुआ सम्मान




वाराणसी। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी (पड़ाव) रामनगर में बुधवार को में सत्र-2024-25 के परीक्षा अंक-पत्र वितरण किया गया. सर्व प्रथम विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना तथा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया गया. विद्यालय का परीक्षा परिणाम में शत-प्रतिशत रहा. कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया. कक्षा में सर्वोच्च उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. पूरे सत्र में सबसे अनुशासित बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया.

कार्यक्रम में अधिक मात्रा में अभिभावक उपस्थित रहे. अभिभावकों ने पुरस्कृत बच्चों के लिए तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्द्धन किया. नये सत्र 2025-26 का शुभारम्भ 3 अप्रैल से होगा. विद्यालय का कार्यकाल प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा.

