एसएमएस वाराणसी में ‘SMART’ परीक्षा का आयोजन, 30 स्कूलों के 800 विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
ग्लेनहिल स्कूल की सौम्या यादव बनीं टॉपर, सेंट्रल हिन्दू स्कूल के आशीष सिंह दूसरे और क्रिमसन स्कूल की वैष्णवी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं

वाराणसी। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एसएमएस), वाराणसी द्वारा रविवार को आयोजित ‘SMART’ -एसएमएस मेंटल एबिलिटी रिकॉग्निशन टेस्ट- ने वाराणसी और आसपास के जिलों के विद्यार्थियों की प्रतिभा को एक मंच पर प्रदर्शित किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कक्षा 12 के लगभग 800 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जो वाराणसी, गाजीपुर, भदोही, चंदौली और सोनभद्र सहित 30 प्रमुख विद्यालयों से पहुंचे थे।



संस्थान परिसर में हुए इस आयोजन में विद्यार्थियों ने अपनी मानसिक क्षमता, तार्किक विवेक और आलोचनात्मक सोच का शानदार प्रदर्शन किया।
निदेशक ने दी प्रेरणा
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. पी.एन. झा ने कहा कि नई पीढ़ी राष्ट्र का भविष्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभा को पहचानने के साथ-साथ उसे दिशा प्रदान करते हैं। आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में पुस्तकीय ज्ञान के साथ तार्किक सोच, नवाचार और चरित्र निर्माण भी आवश्यक है।

पुरस्कार विजेता विद्यार्थी
परीक्षा और मूल्यांकन के बाद हुए भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
- प्रथम पुरस्कार ₹15,000 –सौम्या यादव (ग्लेनहिल स्कूल)
- द्वितीय पुरस्कार ₹10,000 – आशीष सिंह (सेंट्रल हिन्दू ब्वॉयज स्कूल)
- तृतीय पुरस्कार ₹5,000 – वैष्णवी सिंह (क्रिमसन वर्ल्ड स्कूल)
- सांत्वना पुरस्कार ₹2,500 प्रत्येक – 7 प्रतिभागियों को प्रदान किए गए
धन्यवाद ज्ञापन और उपस्थिति
समापन सत्र में संस्थान के कुलसचिव संजय गुप्ता ने प्रतिभागियों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रो. अविनाश चंद्र सुपकर, प्रो. रामगोपाल गुप्ता, पंकज श्रीवास्तव (समन्वयक), शिखा सिंह गुप्ता, आराधना सिंह, चांदनी मुखर्जी, शिप्रा त्रिपाठी, आयुषी सेनगुप्ता, स्निग्ध बसक, डॉ. चंद्रशेखर सिंह सहित संस्थान के शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।

इन स्कूलों ने की सहभागिता
इस प्रतियोगिता में सेंट जॉन्स, सेंट्रल हिन्दू स्कूल (गर्ल्स/ब्वॉयज), आर्य महिला नागरमल मुरारका मॉडल स्कूल, डालिम्स सनबीम, सेंट फ्रांसिस, क्रिमसन, बाल भारती, तुलसी विद्या निकेतन, लिटिल फ्लावर, स्वामी हरसेवानंद, ग्लेनहिल स्कूल सहित कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भागीदारी की।


