
वाराणसी में भारी बारिश के चलते 8 को बंद रहेंगे स्कूल, अब तीन दिन बाद 11 अगस्त को खुलेंगे विद्यालय
डीएम के आदेश पर 8 अगस्त को बारिश की वजह से बंद रहेंगे स्कूल, 9 को रक्षाबंधन और 10 को रविवार की छुट्टी से छात्रों को मिला लंबा वीकेंड




वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद वाराणसी में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेश पर 8 अगस्त 2025, शुक्रवार को जिले के सभी स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों पर लागू होगा, चाहे वे किसी भी बोर्ड से सम्बंधित हों- बेसिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई, आईसीएसई या संस्कृत बोर्ड।


जिला विद्यालय निरीक्षक वाराणसी की ओर से जारी निर्देश में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रधानाचार्यों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। इस निर्णय से छात्रों को 8 अगस्त (बारिश), 9 अगस्त (रक्षाबंधन) और 10 अगस्त (रविवार) को लगातार तीन दिन की छुट्टियाँ मिल रही हैं। ऐसे में अब विद्यालय सोमवार, 11 अगस्त 2025 को पुनः खुलेंगे। प्रशासन ने यह कदम बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और जलभराव व परिवहन में संभावित समस्याओं को देखते हुए उठाया है। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को घर में ही सुरक्षित रखें और मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें।



