
'भारत को जानो’ प्रतियोगिता में बाल विद्यालय डोमरी के रवि और जाह्नवी ने किया कमाल, जीता प्रथम स्थान
रामनगर में आयोजित भारत विकास परिषद की प्रतियोगिता में बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी के छात्रों ने हासिल की बड़ी सफलता, विद्यालय परिवार में खुशी की लहर।



वाराणसी। रामनगर स्थित पी.एन. इंटर कॉलेज में भारत विकास परिषद, रामनगर शाखा, काशी प्रांत द्वारा ‘भारत को जानो प्रतियोगिता (शाखा स्तर)’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।



प्रतियोगिता में बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ दिया। विद्यालय के कक्षा 8 के रवि यादव और कक्षा 7 की जाह्नवी यादव नेकनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जयशीला पांडेय ने दोनों बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय परिवार ने भी इस सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए रवि और जाह्नवी को बधाई दी।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया और बच्चों के आत्मविश्वास एवं ज्ञान की सराहना की। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में देशभक्ति, सामान्य ज्ञान और आत्मविकास की भावना को प्रोत्साहित करती हैं।
विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और आगे और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं।


