
वाराणसी में पीईटी परीक्षा: दो दिन में 94,268 अभ्यर्थी शामिल होंगे, रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी
6-7 सितंबर को दो पाली में होगी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, 66 केंद्रों पर होंगे इंतजाम, भीड़ प्रबंधन को लेकर रेलवे प्रशासन सतर्क

Sep 5, 2025, 11:31 IST

WhatsApp Group
Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 6 और 7 सितंबर को जिले के 66 केंद्रों पर होगी। परीक्षा दो पाली में कराई जाएगी, जिसमें कुल 94,268 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

जिला प्रशासन के अनुसार, परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। पहले दिन 47,134 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि दूसरे दिन भी इतने ही परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं। सभी केंद्रों पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। एडीएम सिटी आलोक वर्मा के निर्देशन में अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।



इस बीच, रेलवे प्रशासन ने भी अभ्यर्थियों की भीड़ प्रबंधन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। बृहस्पतिवार को कैंट रेलवे स्टेशन पर हुई बैठक में स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने जीआरपी, आरपीएफ और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेनों से आने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ पर खास निगरानी रखी जाए।

बैठक में जीआरपी प्रभारी राजोल नागर, आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव, कोचिंग डिपो अधिकारी शशि भूषण और मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सुबोध विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
प्रशासन का दावा है कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा और सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


