Movie prime
Ad

BHU में रुद्राभिषेक के साथ शुरू हुआ नया शैक्षणिक सत्र, 20 हजार से ज्यादा छात्रों की कक्षाएं प्रारंभ
 

विश्वनाथ मंदिर में वैदिक विधि से हुई पूजा, कार्यवाहक कुलपति, डीन, प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी रहे शामिल
 

Ad

 
BHU PHOTO
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में सोमवार से शैक्षणिक सत्र 2025-26 की विधिवत शुरुआत हो गई। महामना मदन मोहन मालवीय की परंपरा के अनुसार, विश्वविद्यालय के विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर सत्रारंभ किया गया। इस धार्मिक आयोजन में विश्वविद्यालय के तमाम शीर्ष अधिकारी, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Ad
Ad

इस अवसर पर कार्यवाहक कुलपति प्रो. संजय कुमार, हाल ही में आईएमएस के डीन बनाए गए प्रो. संजय गुप्ता, छात्र अधिष्ठाता, चीफ प्रॉक्टर सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे। पूजा अर्चना के दौरान सभी ने नए सत्र में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ad
Ad

20 हजार से अधिक छात्रों की कक्षाएं हुईं प्रारंभ

आज से बीएचयू के विभिन्न फैकल्टीज़ में 20 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की कक्षाएं शुरू हो गईं। इनमें सभी पुराने बैचों के छात्र शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं सितंबर 2025 से शुरू होने की संभावना है।

Ad


BHU में रुद्राभिषेक द्वारा शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की परंपरा संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय के समय से ही चली आ रही है। यह पूजा न केवल शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि छात्र और शिक्षकों के लिए सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक प्रेरणा का स्रोत भी है।
रुद्राभिषेक में बड़ी संख्या में छात्र और छात्राओं ने भाग लेकर विश्वविद्यालय की परंपरा को जीवंत बनाए रखा। कई छात्रों ने पूजा के बाद नए सत्र में पढ़ाई के प्रति संकल्प लिया और विश्वविद्यालय के प्रति आस्था जताई।

life line hospital new
Ad

Ad