Movie prime
Ad

National Youth Day 2026: क्यों 12 जनवरी को मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस? जानिए स्वामी विवेकानंद जयंती का महत्व

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर देशभर में युवा कार्यक्रम, 3 हजार युवा नेताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी
 

Ad

 
youth
WhatsApp Group Join Now

Ad

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारत में हर वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) मनाया जाता है। यह दिन महान दार्शनिक, आध्यात्मिक गुरु और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1984 में भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया था, ताकि युवाओं को विवेकानंद के विचारों से जोड़कर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया जा सके।

Ad
Ad
Ad

स्वामी विवेकानंद और राष्ट्रीय युवा दिवस का महत्व

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। वे रामकृष्ण परमहंस के प्रमुख शिष्य थे और उन्होंने वेदांत व योग दर्शन को पश्चिमी देशों तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके विचार आज भी युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और समाज सेवा की प्रेरणा देते हैं।
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देशभर के स्कूलों और कॉलेजों में वाद-विवाद, भाषण, निबंध प्रतियोगिताएं, युवा सम्मेलन और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। इसके साथ ही एनसीसी, एनएसएस और विभिन्न सामाजिक संगठन सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों से जोड़ते हैं।

Ad

3 हजार युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी

राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के समापन सत्र में भाग लेंगे। सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्यक्रम शाम 4:30 बजे आयोजित होगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री देशभर से आए करीब 3,000 युवा नेताओं से सीधा संवाद करेंगे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय प्रवासी भारतीय युवा प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Ad

युवाओं के विचारों को मिलेगा मंच

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार चयनित युवा प्रतिभागी 10 अलग-अलग थीमेटिक ट्रैक्स पर प्रधानमंत्री के समक्ष अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत करेंगे। इसमें देश के विकास, नवाचार, नेतृत्व, सामाजिक जिम्मेदारी और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषय शामिल होंगे।
राष्ट्रीय युवा दिवस न केवल स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि है, बल्कि यह दिन भारत के युवाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी देता है।

 

Ad