Movie prime
Ad

मऊ का गौरव बनी माँ शारदा बालिका इंटर कॉलेज की दीक्षा, हाईस्कूल में जनपद स्तर पर पाया छठा स्थान

इंटर में अंजलि चौहान बनीं स्कूल टॉपर, शिक्षकों और अभिभावकों ने जताया गर्व

Ad

 
maa sharda balika
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

हाईस्कूल और इंटर दोनों में बेटियों का जलवा, मेहनत और संकल्प ने दिलाई सफलता

प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने विद्यार्थियों की सफलता को बताया 'सामूहिक तपस्या' का फल

मऊ,भदैनी मिरर।  यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित कर दिए है। माँ शारदा बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा दीक्षा मौर्या ने 561 अंक प्राप्त कर हाई स्कूल में मऊ जिले में छठवां स्थान प्राप्त कर न केवल स्कूल बल्कि जिले का मान बढ़ाया है। हाई स्कूल के साथ ही इंटर के परिणाम में बालिकाओं ने बाजी मारी है. हाई स्कूल के टॉप 5 में बालिकाओं ने अपना स्थान बनाया है तो वहीं, इंटर में भी अंजलि चौहान ने 414 अंक पाकर स्कूल टॉप किया है।  

Ad

स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील कांदू ने बताया कि शासन के "बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ" की सोच के साथ आगे बढ़ता है। आज स्कूल की छात्रा दीक्षा ने साफ कर दिया है कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। दीक्षा ने अपने इस सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों और माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। ग्रामीण क्षेत्र से  आने वाली दीक्षा ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और स्वाध्याय से किसी भी लक्ष्य को भेंदा जा सकता है। अपने संकल्प को दोहराते हुए दीक्षा ने कहा अब वह आज से ही इंटर की तैयारी में जुट जाएंगी। 

Ad
Ad

maa sharda balika
हाईस्कूल में माँ शारदा बालिका इंटर कॉलेज का परिणाम-

  1. दीक्षा मौर्या- 561 अंक (जिले में छठवां स्थान )
  2. शीतल मौर्या- 527 अंक 
  3. खुशी यादव- 517 अंक 
  4. गायत्री यादव- 508 अंक 
  5. शिवम् गोड़- 508 अंक 
  6. सोनी यादव- 497 अंक 

maa sharda balika

इंटर में माँ शारदा बालिका इंटर कॉलेज का परिणाम-

  1. अंजली चौहान- 414 अंक (स्कूल टॉपर )
  2. प्रिया यादव - 403 अंक 
  3. खुशी मद्धेशिया - 386 अंक 
  4. करन कुमार- 385 अंक 
  5. अंकित कुमार- 385 अंक 
  6. मोहन कुमार- 380 अंक 

स्कूल के प्रबंधक रमेश सिंह ने स्कूल के बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षक मेहनत सफल तभी मानी जाती है जब छात्र स्कूल और जिले का मान बढ़ाएं। बोर्ड परीक्षा के परिणाम केवल छात्रों के मेहनत का नहीं बल्कि शिक्षकों के त्याग और छात्रों के पीछे किये गए तपस्या का परिणाम है।  उन्होंने इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के मेहनत की सराहना की। 

Ad
Ad

Ad