
L-1 कोचिंग के छात्रों ने X CBSE Board-2025 परीक्षा में लहराया परचम
90% से अधिक अंक लाने वाले दर्जनों छात्रों ने बढ़ाया संस्थान का मान




कई छात्रों ने प्राप्त किए 90% से अधिक अंक
विशेष रणनीति और टेस्ट सीरीज़ रही उपयोगी
गरीब एवं मेधावी छात्रों को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा
टॉप-40 प्री-फाउंडेशन बैच की शुरुआत जल्द
वाराणसी। दिनांक 13 मई 2025 को घोषित X CBSE Board-2025 परीक्षा परिणाम में L-1 कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया। कोचिंग के डायरेक्टर नागेन्द्र सिंह एवं निराला सर ने बताया कि रिजल्ट के अनुसार बड़ी संख्या में छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं।


प्रमुख छात्रों में अमलेन्दु ने 94.6%, अदित्य ने 94.1%, हर्षित ने 94.0%, प्रज्ज्वल ने 93.2%, हिन्दाल ने 90.0%, शिंवास ने 87.0%, मैत्री ने 85.0% और शिवाशीं ने 82.0% अंक प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कई छात्रों ने अपने विषयों में शत-प्रतिशत अंक (100/100) भी हासिल किए, जो संस्थान की गुणवत्ता और मेहनत को दर्शाता है।


डायरेक्टर नागेन्द्र सिंह ने बताया कि IIT-NEET की तैयारी के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं के लिए विशेष रणनीति और टेस्ट सीरीज़ तैयार की गई थी, जिसने छात्रों की सफलता में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि यह सफलता L-1 कोचिंग की विशेष अध्ययन सामग्री, Doubt Clearing सत्र, अनुभवी शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का सम्मिलित परिणाम है।

गरीब व मेधावी छात्रों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा
L-1 कोचिंग ने यह भी घोषणा की है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी **गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी**। इसके अतिरिक्त, स्कूलों के मेधावी छात्रों को भी फ्री एजुकेशन की सुविधा दी जाएगी। संस्थान का Pre-Foundation का Top-40 Batch शीघ्र शुरू होने जा रहा है, जिससे छात्रों में उत्साह है।
पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे वरिष्ठ शिक्षक
इस अवसर पर डायरेक्टर दीपक जाजू, बृजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, डॉ. अरूण सर, निराला सर एवं सोनू सर ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

