Movie prime

International Women's Day : महिला महाविद्यालय BHU में विशेष कार्यशाला का आयोजन, महिला अधिकारों और लैंगिक समानता को लेकर किया गया जागरूक

Ad

 
bhu news
WhatsApp Group Join Now
Ad

Ad

वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के महिला महाविद्यालय (एमएमवी) द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के उपलक्ष्य में "Accelerate Action: Empowering Women & Girls For Equality" विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला महिलाओं के अधिकारों, समानता और सशक्तिकरण को गति देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

Ad

कार्यक्रम का उद्घाटन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रीता सिंह ने किया। कार्यशाला की संयोजन डॉ. रीता जायसवाल और डॉ. धीरज कुमार ने किया, जबकि आयोजन सचिव डॉ. अर्चना, डॉ. सरिता और डॉ. प्रशंसा शर्मा ने इसे सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

BNS

कार्यशाला में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस दौरान कई प्रतिष्ठित वक्ताओं ने महिला नेतृत्व, नीति निर्माण, विज्ञान और तकनीकी, स्वास्थ्य, पर्यावरण नेतृत्व, और सामाजिक उद्यमिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। वक्ताओं में लिंक़ी मिश्रा, प्रो. सुषमा घिल्डियाल, प्रो. रोयना सिंह, प्रो. मीनाक्षी सिंह, प्रो. संगीता राय, प्रो. नीलम श्रीवास्तव, रंजना गौर और सुश्री स्वाति सिंह शामिल थीं।

Ad
Ad

कार्यक्रम में मुहीम संस्था की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, साथ ही संवाद सत्र और प्रयोगशाला भ्रमण भी आयोजित किए गए, जिससे प्रतिभागियों को एक समृद्ध अनुभव प्राप्त हुआ। इस कार्यशाला का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाना और समाज में लैंगिक समानता के प्रति जागरूकता फैलाना था।

Ad

BNS

कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से महिला अधिकारों और लैंगिक समानता के विषयों पर जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई।

यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और समानता की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुआ, जो समाज को समानता की ओर अग्रसर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम था।

Ad

Ad