IIT Hyderabad Placement: IITH छात्र को 2.5 करोड़ का पैकेज, संस्थान के इतिहास में पहली बार बना रिकॉर्ड
कंप्यूटर साइंस के अंतिम वर्ष के छात्र एडवर्ड नाथन वर्गीज को नीदरलैंड की ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म से मिला अंतरराष्ट्रीय ऑफर, औसत पैकेज में भी 75% की उछाल
हैदराबाद। कठिन वैश्विक जॉब मार्केट के बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद (IIT Hyderabad) के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। संस्थान के इतिहास में पहली बार किसी छात्र को 2.5 करोड़ रुपये सालाना का रिकॉर्ड तोड़ पैकेज मिला है। यह उपलब्धि कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) के अंतिम वर्ष के छात्र एडवर्ड नाथन वर्गीज ने हासिल की है।



IITH प्रशासन के अनुसार, 2008 में स्थापित इस संस्थान में अब तक का यह सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है।
नीदरलैंड की कंपनी से मिला इंटरनेशनल ऑफर
एडवर्ड नाथन वर्गीज को यह ऑफर नीदरलैंड स्थित वैश्विक ट्रेडिंग फर्म Optiver से मिला है। वह जुलाई 2025 से कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। यह ऑफर उन्होंने समर इंटर्नशिप को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) में बदलकर हासिल किया।

पहली ही कंपनी में हुआ सेलेक्शन
एडवर्ड ने बताया कि यह उनके करियर का पहला और एकमात्र इंटरव्यू था।
उन्होंने कहा- “जब मेरे मेंटर ने बताया कि कंपनी मुझे नौकरी का ऑफर देने जा रही है, तो मैं बेहद खुश था। मेरे माता-पिता के लिए भी यह गर्व का पल था।”
पढ़ाई और तैयारी का सफर

हैदराबाद में जन्मे एडवर्ड ने 7वीं से 12वीं तक की पढ़ाई बेंगलुरु से की। इंजीनियरिंग के पहले वर्ष से ही वे कंपटीटिव प्रोग्रामिंग में सक्रिय रहे और देश के टॉप-100 प्रोग्रामर्स में शामिल रहे। उन्होंने कहा कि IIT का ब्रांड वैल्यू, मजबूत पाठ्यक्रम और कोडिंग अनुभव ने उन्हें इंटरव्यू क्रैक करने में मदद की।
‘PPO मिलना किस्मत भी थी’
एडवर्ड का कहना है कि ऑप्टिवर में इंटर्नशिप के लिए दो छात्रों का चयन हुआ था, लेकिन PPO सिर्फ उन्हें ही मिला। उन्होंने इसे मेहनत के साथ-साथ किस्मत का भी परिणाम बताया।
इंजीनियर हैं माता-पिता
एडवर्ड के माता-पिता भी पेशे से इंजीनियर हैं। इंटर्नशिप के दौरान उन्हें दो सप्ताह का प्रशिक्षण और छह सप्ताह का प्रोजेक्ट सौंपा गया था। अब वे नीदरलैंड ऑफिस में फुल-टाइम काम करेंगे।
IIT Hyderabad का प्लेसमेंट ग्राफ ऊपर
एडवर्ड के अलावा, IITH के एक अन्य CSE छात्र को 1.1 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। इससे पहले संस्थान का सर्वाधिक पैकेज वर्ष 2017 में लगभग 1 करोड़ रुपये रहा था।
औसत पैकेज में 75% की बढ़ोतरी
संस्थान के अनुसार:
- औसत पैकेज 2024 में 20.8 लाख था
- 2025 में बढ़कर 36.2 लाख रुपये हो गया
- पहले चरण में 24 इंटरनेशनल ऑफर मिले
प्लेसमेंट सेल का बयान
करियर सेवा कार्यालय के फैकल्टी इंचार्ज मयूर वैद्य ने कहा कि लक्ष्य सिर्फ बड़े पैकेज नहीं, बल्कि हर छात्र को बेहतर अवसर देना है। उन्होंने बताया कि कोर इंजीनियरिंग और पीएसयू कंपनियों को भी प्राथमिक स्लॉट दिए जा रहे हैं।
प्लेसमेंट स्टेटस (अब तक)
- 650 PG छात्रों में से 196 को प्लेसमेंट
- PG छात्रों का औसत पैकेज: 22 लाख रुपये
- 487 UG छात्रों में से 62% को ऑफर
पिछले 3 वर्षों में IIT Hyderabad का हाईएस्ट पैकेज
- 2025-26: 2.5 करोड़ रुपये
- 2024-25: 66 लाख रुपये
- 2023-24: 90 लाख रुपये
