
बाल विद्यालय में गांधी-शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई, विजयादशमी पर दी शुभकामनाएं
विद्यालय निदेशक मुकुल पाण्डेय ने दोनों महापुरुषों के योगदान पर प्रकाश डाला, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भी साझा किए विचार

Oct 2, 2025, 19:34 IST

WhatsApp Group
Join Now

वाराणसी। डोमरी पड़ाव स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति और श्रद्धा से गूंज उठा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की। इसके बाद उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अपने संबोधन में निदेशक मुकुल पाण्डेय ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के योगदान को याद करते हुए कहा कि दोनों महापुरुष भारतीय इतिहास में आदर्श प्रेरणा स्रोत हैं। गांधीजी ने सत्य और अहिंसा से आजादी का मार्ग प्रशस्त किया तो शास्त्री जी ने अपने ईमानदार और सादगीपूर्ण जीवन से देश को सशक्त दिशा दी। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।



जयंती के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने विचार साझा किए। सभी ने महापुरुषों के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्या सोनिया मिश्रा, पीयूष दूबे, मोहन यादव, राजू कुमार, कमलेश सिंह, किरन शर्मा, श्वेता पाण्डेय, अनिता पाण्डेय, विनीता मिश्रा, नीलम गुप्ता, शशि पाण्डेय, जूली विश्वकर्मा, सुमन कुशवाहा, सुनीता मिश्रा, सोनम श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार तिवारी, ऋचा त्रिपाठी, नेहा सोनी, शबाना, रीतू दूबे, चन्दन कुमार, चन्द्रदीप कुमार सिंह, सैय्यद, आशुतोष मिश्रा, शालिनी सिंह, रूचिका पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


