उपकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में हुई फ्रेशर पार्टी, जमकर झूमे छात्र




वाराणसी, भदैनी मिरर। उपकार इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में सोमवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। नए सत्र की शुरुआत को लेकर आयोजित इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से समां बांध दिया और पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य डॉ. दयाशंकर मिश्रा रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष दिलीप पटेल उपस्थित रहे। साथ ही हेल्थ स्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर की डायरेक्टर डॉ. रश्मि सिंह एवं डॉ. आर. एस. कश्यप ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

समारोह की शुरुआत उपकार फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ. ममता पटेल ने दीप प्रज्वलन कर की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के चेयरमैन डॉ. यस जे. पटेल ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मैनेजिंग डायरेक्टर स्नेहिल पटेल द्वारा किया गया।
छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, नृत्य, नाट्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंच को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के दौरान मिस्टर फ्रेशर का खिताब सचिन पटेल को, मिस फ्रेशर का खिताब दिक्षा सिंह को और गोनिका गौतम को दिया गया।

समारोह का सफल संचालन वाइस प्रिंसिपल शुभम सिंह ने किया। कार्यक्रम की जानकारी इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल सुशील कुमार पांडेय ने दी।

